कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपाटी रोड पर अलका होटल के पास नगर निगम में कचरा उठाने वाली कंपनी के जेसीबी के चालक से होटल के चार कर्मचारियों ने मारपीट की। विवाद के चलते आधे घंटे से अधिक समय तक हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया। वहीं चालक की शिकायत पर मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास रहने वाला आकाश छिपेल नगरनिगम में कचरा उठाने वाली कंपनी एमएसडब्ल्यू की जेसीबी चलाता है। युवक शाम को चौपाटी के पास जेसीबी खड़ी करने जा रहा था। चौपाटी मोड़ पर स्थित अलका होटल के पास सड़क पर खड़े वाहनों को अलग करने की बात पर होटल के कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो होटल के कर्मचारी निकल आए और युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। मार्ग पर मजमा लग गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।
पुलिस के घर ही नहीं सुरक्षित, थाना परिसर के तीन क्वार्टरों में चोरों को धावा…
चौपाटी मार्ग पर स्थित होटल में नशा करने वाले बैठते हैं और पूर्व मेंं यहां कई बार पुलिस व आबकारी विभाग शराब जब्त कर चुका है। जिसके चलते परिवार सहित चौपाटी जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और होटल में जाने वाले सड़क तक वाहन भी खड़े कर जाते हैं। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत जेसीबी चालक ने की है और जांच की जा रही है।