26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चार बेटियों ने प्रदेश में फहराया परचम, किसान का बेटा जिले में टॉपर

सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने जिले में टॉपर, आइएएस अधिकारी बनने का संजोया है सपनाकक्षा 10वीं में 59.32 फीसदी आया परीक्षा परिणाम, हॉयर सेकंडरी के रिजल्ट ने किया निराश, मात्र 35.84 प्रतिशत पास हुए बच्चे, परिणात जानते ही खुशी से उछले छात्र-छात्रा, अभिभावकों में भी खुशी का माहौल

6 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 27, 2023

Video: चार बेटियों ने प्रदेश में फहराया परचम, किसान का बेटा जिले में टॉपर

Video: चार बेटियों ने प्रदेश में फहराया परचम, किसान का बेटा जिले में टॉपर

कटनी. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परिणाम जानते ही सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। प्रदेश की मेरिट लिस्ट व जिले की प्रवीण सूची में आने वाले बच्चों ने जमकर सफलता की खुशी मनाई। बैंड की थाप पर विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया तो वहीं पास होने पर अभिभावकों व गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में 59.32 तो कक्षा 12वीं में 35.84 बच्चे पास हुए। खास बात यह रही कि बेटियां बेटों एक बार फिर बाजी मार गई हैं। हाइस्कूल और हॉयर सेकंडरी के परिणाम में दो-दो बेटियों ने प्रदेश की मेरिट में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर, हॉयर सेकंडरी स्कूल निगहरा सहित तिलक राष्ट्रीय स्कूल के बच्चों ने मान बढ़ाया है।

प्रदेश की टॉप 10 में दो बेटियों ने बनाई जगह
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। प्रदेश की टॉप टेन की सूची में शहर की दो बेटियों ने जगह बनाई है। नौवें स्थान दोनों ही बेटियों ने अर्जित किया है। जानकारी के अनुसार 486 अंक के साथ श्रुति अग्रवाल पिता अमित अग्रवाल तिलक राष्ट्रीय स्कूल व 486 अंक के साथ ही श्रुति दुबे पिता आदित्य दुबे निगहरा हायर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारी है।

ये हैं जिले के टॉपर
कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिले में टॉप 3 में 5 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। प्रथम स्थान सत्यम कुमार काछी पिता उमेश काछी 484 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पुष्कर पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी थे। इसी प्रकार प्रज्ञा परौहा पिता सुनील परोहा सुमन एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर 481 अंक के साथ दूसरा स्थान व 480 अंक के साथ वशिष्ठ गुरु पुष्पेंद्र दास गुरु मां पूजा गुरु नोबल हार्ट, मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद अकील मां नजमा बी पुष्कर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सहित सान्या कोरी पिता प्रकाश मां तुलसा कोरी एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

कक्षा 10वीं में 59 फ़ीसदी बच्चे हुए पास
कटनी। कक्षा दसवीं में 59.32 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। 61.75 प्रतिशत बेटियों पास हुई है तो वही बच्चों की का परिणाम 56.6 प्रतिशत रहा है। कक्षा दसवीं में 14632 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, 67 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। 14570 ने इम्तिहान दिया, जिसमें से 5268 प्रथम, 3320 द्वितीय और 55 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 1542 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है, जबकि 4385 बच्चे फेल हो गए हैं। कुल 8643 बच्चे पास हुए हैं।

कक्षा 12वीं में यह है जिले के टॉपर
कक्षा बारहवीं जिले की प्रवीण सूची में 7 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। कोमल असरानी पिता कमलेश असरानी शिकागो पब्लिक स्कूल 93.40 प्रतिशत अंक, अदिति पिता देवकरण सिंह राठौर ने भी 93.40 प्रतिशत अंक सरस्वती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह भूमि जादवानी पिता सुनील जाधवानी तिलक राष्ट्रीय स्कूल 93 प्रतिशत अंक, शौर्या अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल सरस्वती स्कूल नई बस्ती 93 प्रतिशत अंक, आशीष पटेल पिता महेंद्र किड्स केयर स्कूल ने 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सानू रघुवंशी पिता धर्मेंद्र रघुवंशी एसीसी कैमोर 92.7 प्रतिशत अंक व आयुष तिवारी पिता अशोक 92.60 प्रतिशत अंक एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर ने प्राप्त किया है।

12वीं में बेटियों ने कर दिखाया कमाल
कटनी. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश कक्षा 12वीं के परिणाम में शहर की दो बेटियों ने प्रदेश की टॉप टेन प्रवीण सूची में स्थान बनाकर के जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार वाणिज्य संकाय में मुस्कान बजाज पिता विजय बजाज डायमंड स्कूल ने 476 अंक के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हर्षिता बहलानी पिता संजय बहलानी शिकागो पब्लिक स्कूल ने 470 अंक के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

यह है संकायवार परिणाम
संकाय विद्यार्थी पास सप्लीमेंटी फेल प्रतिशत
हिम्यूनिटीज 6044 1404 1855 2767 23.29
साइंस 5047 2710 773 1549 5385
कॉमर्स 1401 704 255 438 50.39
एग्रीकल्चर 70 24 25 21 34.28

इंजीनियर बनना चाहता है किसान का बेटा सत्यम
उमरियापान स्थित पुष्कर पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले छात्र सत्यम कुमार काछी ने 500 में 484 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान बनाया है। छात्र बहोरीबंद तहसील के सलैया प्यासी का रहने वाला हैं,जो उमरियापान के समीप अमकुही गांव में अपने मामा जवाहर कुशवाहा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। सत्यम के पिता उमेश काछी किसान है जबकि मां रोशनी बाई गृहणी है। छात्र सत्यम ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहता है। बोर्ड परीक्षा में वह 5-6 घंटे पढ़ाई करता रहा। छात्र की इस उपलब्धि पर परिजनों, शिक्षकों, नाते रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है। वहीं इसी स्कूल में पढऩे वाले उमरियापान निवासी छात्र मोहम्मद आरिफ ने भी 500 में 480 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव और जिले का नाम बढ़ाया है।

ये हैं कक्षा 10वीं में जिले के टॉपर
नाम अंक प्रतिशत स्थान
सत्यम कुमार काछी 484 96.8 प्रथम
प्रज्ञा परोहा 481 96.2 द्वितीय
वशिष्ट गुरू 480 96 तृतीय
मोहम्मद आरिफ 480 96 तृतीय
सान्या कोरी 480 96 तृतीय

ये हैं कक्षा 12वीं में जिले के टॉपर
नाम अंक प्रतिशत स्थान
कोमल असरानी 467 93.40 प्रथम
अदिति सिंह राठौर 467 93.40 प्रथम
भूमि जोदवानी 465 93 द्वितीय
सौर्या अग्रवाल 465 93 द्वितीय
आरीशा पटेल 465 93 द्वितीय
शानू सिंह रघुवंशी 463 92.60 तृतीय
आयुष तिवारी 463 92.60 तृतीय

कक्षा 10वीं में सात वर्षों का परीक्षा परिणाम
वर्ष प्रतिशत
2023 59.32
2022 55.86
2020 53.79
2019 54.82
2018 65.00
2017 44.10
2016 43.96
2015 44.19


आइएएस बनने का है सपना
उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाली चाका निवासी छात्रा प्रज्ञा परौहा ने कक्षा 10वीं में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि उनका सपना आइएएस अफसर बनने का है। प्रज्ञा के पिता एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। बेटी ने नियमित रूप से स्कूल व 8 घंटे घर में अध्ययन कर सफलता अर्जित की है।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाली जुहला छात्रा निवासी सान्या कोरी ने कक्षा 10वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पिता टेलरिंग का काम करते हुए परेशान का भरण-पोषण करते हैं। मां गृहणी है। छात्रा ने बताया कि 5 से 6 घंटे की कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की। सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। आइएएस बनने का संपना संजोये हुए है।

मुझे बनना है वैज्ञानिक
उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र आयुष तिवारी निवासी लखेरा ने कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पिता पेशे से वकील हैं और मां गृहणी हैं। वैज्ञानिक बनने का सपना लेकर आयुष पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के तीनों होनहार बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने प्रोत्साहित किया। मुंह मीठा कराकर बधाई दी।

बैंकिंग सेक्टर में करना है काम
मुस्कान बजाज पिता विजय बजाज निवासी कैरिन लाइन ने डायमंड स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्ययन करते हुए कॉमर्स संकाय में 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। मुस्कान का कहना है कि वे आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं। परीक्षा के समय 6 से 8 घंटे पढ़ाई की। मां प्रिया बजाज व शिक्षकों ने खूब सपोर्ट किया है।

न्यायापालिका के क्षेत्र में जाने की ललक
रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी संजय बहलानी की बेटी हर्षिता बहलानी निवासी कैरिल लाइन ने शिकागो पब्लिक स्कूल में अध्ययन करते हुए कॉमर्स संकाय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हर्षिता ने कहा कि एलएलबी करते हुए न्यायापालिका के क्षेत्र में हाथ आजमाएंगी।

बना यह संयोग: नाम, कक्षा, अंक एक समान, बनना है कलेक्टर व साइंटिस्ट
कक्षा 10वीं की प्रदेश की प्रवीण सूची में परचम लहराने वाली दो बेटियों का सुखद परिणाम आया है। दोनों बेटियों का नाम श्रुति है। अंक और कक्षाएं भी समान हैं। जिस तिलक राष्ट्रीय स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ठहरे थे उसी स्कूल की छात्रा श्रुति अग्रवाल ने कहा कि आइएएस बनना है। तो वहीं ग्राम निगहरा निवासी शिक्षक अािदत्य दुबे की बेटी श्रुति का सपना प्रशासनिक अधिकारी या फिर साइंटिस्ट बनने का सपना है। विकास दुबे ने बताया कि भतीजी सुबह-शाम 4-4 घंटे अध्ययन कर सफलता अर्जित की है।

परीक्षा परिणाम को लेकर खास-खास
- कक्षा 12वीं में बेटियां रहीं बेटों से आगे, लड़को का परिणाम 37.67 प्रतिशत रहा तो वहीं बेटियों का 39.51 प्रतिशत रहा परिणाम।
- किड्स केयर स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्रा आराशी पटेल ने कहा कि उन्हें बनना है जज, माता-पिता व शिक्षकों के सपोर्ट से मिली सफलता, डायरेक्टर डीके खरे ने किया प्रोत्साहित।
- जिले में 176 हैं हाई व हॉयर सेकंडरी स्कूल, 32 स्कूलों में नहीं थे एक भी शिक्षक, दो दर्जन से अधिक स्कूल प्राचार्य विहीन।
- स्कूलों में पढ़ाने की बजाय अधिकांश समय शिक्षक करते हैं राजनीति, ज्ञापन व प्रदर्शन, प्रभारी निगरानी व कार्रवाई न होने से बेलगाम हुई व्यवस्था।