20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी जिला अस्पताल ने राष्ट्र स्तरीय इस बड़ी योजना में मारी बाजी, बदल जाएंगे यहां के नजारे

नेशनल टीम ने किया सर्वे, आधुनिक होगी ओटी व लेबर रूम

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 29, 2018

Katni district hospital selected Lakshya Plan

Katni district hospital selected Lakshya Plan

कटनी. 200 बिस्तर के अस्पताल से 350 बिस्तर के जिला अस्पताल का उन्नययन, ट्रामा सेंटर, इ-हॉस्पिटल के बाद अब जिला अस्पताल ने राष्ट स्तरीय 'लक्ष्य' योजना में बाजी मार ली है। प्रदेश के 8 अस्पताल इस योजना के तहत सिलेक्ट किये गए हैं, जिसमें कटनी भी शामिल है। अस्पताल के सिलेक्ट होने पर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने नेशनल स्तर से दो सदस्यीय टीम जिला अस्पताल पहुंची और 8 बिंदुओं की सर्वे रिपोर्ट बनाई। भारत सरकार की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि सोमनाथ चटोपाध्याय व जबलपुर से नर्सिंग मेंटर पी मीनांक्षी पहुंचीं। अस्पताल की निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। लक्ष्य में चयनित होने के बाद अस्पताल में आधुनिक तरीके की ओटी, मॉडर्न तरीके से लेबर रूम सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके अलावा टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के डिलेवरी प्वाइंटों का भी निरीक्षण किया, ताकि मरीजों व प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके। नेशनल टीम की ओर से क्वालीफाई हुए तो प्रसूताओं व नवजात शिशु से संबंधित सुविधाओं विस्तार के लिए अस्पताल को हर साल लाखों रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिलेंगे। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम समेत अन्य सुविधाओं पर पूरा फोकस रखा गया है। इसके लिए तैयारी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एसके निगम, एसएस डॉ. एसके शर्मा, डॉ. यशवंत शर्मा, डीपीएम घनश्याम मिश्रा, मेटरनिटी इंचार्ज दुर्गावती पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद टीम के अधिकारियों ने कलेक्टर केवीएस चौधरी से भी मुलाकात कर योजना की जानकारी दी।

आठ बिंदुओं पर हुआ सर्वे
लक्ष्य प्रोग्राम में स्टेट वेलिडेशन टीम की ओर से आठ बिंदुओं पर सर्वे किया गया। इसमें मृत बच्चे पैदा होने की संख्या कम करने, शिशु मृत्यु दर को कम करना, प्रसूता की मौत की संख्या कम करने, सर्विस प्रोविजन, रोगी के अधिकार, इंफ्रास्ट्रक्चर इनपुट, निरीक्षण व रखरखाव, क्लिनिक सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, आउटकम इंडिकेटर आदि बिंदुओं पर फोकस किया गया। अप्रैल 2019 तक यह स्टेट लेवल पर यदि पास हो जाता है सितंबर 19 तक नेशनल स्तर तक अस्पताल चला जाएगा। लक्ष्य योजना में अगर जिला अस्पताल को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं तो प्लेटिनम बैज मिल सकेगा। वहीं 80 प्रतिशत से अधिक अंक होने पर गोल्ड बैज व 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर सिल्वर बैज मिलेंगे।

यह होगा मरीजों को फायदा
बताया जा रहा है कि लक्ष्य योजना में क्वालीफाई होने के बाद जिला अस्पताल को प्रति वर्ष लेबर रूम और एमसीएच ऑपरेशन थिएटर के लिए कई लाख रुपए सालाना प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह राशि लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में सुविधा विस्तार पर खर्च होगी। प्रसूताओं व नवजात शिशु की मृत्यु दर कम होगी। वहीं प्रसूताओं व शिशुओं को लेकर सुविधाओं में विस्तार से फायदा होगा। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत विश्वस्तरीय बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है।