21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों का मंडी में प्रवेश से लेकर बिक्री व भुगतान होना है ऑनलाइन, फिर भी कटनी का यह हाल

अन्नदाता व तुलावटियों को दक्ष नहीं कर पाया विभाग, इ-दक्ष एप से कई किसान अनजान, पेपरलेस वर्किंग व गड़बड़ी रोकने की पहल का नहीं हो पा रहा प्रभावी क्रियान्वयन

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 05, 2024

किसानों का मंडी में प्रवेश से लेकर बिक्री व भुगतान होना है ऑनलाइन, फिर भी कटनी का यह हाल

किसानों का मंडी में प्रवेश से लेकर बिक्री व भुगतान होना है ऑनलाइन, फिर भी कटनी का यह हाल

कटनी. सरकार को राजस्व देने में ए-क्लास की मंडियों में शुमार कृषि उपज मंडी के सिस्टम को और पारदर्शी व पेपरलेस करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है। स्थानीय प्रबंधन की निष्क्रियता और प्रभावी क्रियान्वयन न किए जाने से द-दक्ष योजना फेल साबित हो रहा है। मंडी में इ-मंडी सिस्टम महज 25 से 30 फीसदी ही चल पा रहा है। जबकि इ-मंडी योजना के तहत कृषि उपज मंडी पहरुआ में उपज बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। मंडी में प्रवेश से लेकर बिक्री, तौल व भुगतान सबकुछ ऑनलाइन ही होना है।
इ-दक्ष योजना के तहत उपज बेचने के लिए गेट पर्ची बनवाने, उपज नीलामी, उपज की तौल व अन्नादाता को भुगतान ऑनलाइन खाते में ही करना है। ऐसी कवायद इसलिए शुरू की गई है ताकि व्यापारियों, मंडी प्रबंधन के समय की बचत हो व किसानों को मंडी में प्रांगण में संपूर्ण प्रक्रिया में आसानी हो। इस प्रक्रिया से सबसे बड़ा फायदा किसानों को यह होना है कि भुगतान ऑनलाइन होने से नकद सुरक्षित रहेगा। इस संपूर्ण प्रक्रिया से सिस्टम और पारदर्शी होता, लेकिन सुस्त चाल योजना को पलीता लगा रही है।

8 मंडियों में कटनी भी शामिल
मंडी बोर्ड भोपाल के द्वारा प्रदेश की चुनिंता कृषि उपज मंडियों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिसमें कृषि उपज मंडी पहरुआ कटनी भी शामिल है। 39 अन्य मंडियों को भी पायलट प्रोजेक्ट में शालिम किया गया है। मंडी में पीओएस मशीन सिस्टम से इ-नीलामी और अनुबंध होना है, लेकिन गति बेहद धीमी है। हालांकि कुछ किसान व व्यापारी इस प्रक्रिया में कई खामियां बता रहे हैं।

किसानों के सामने मोबाइल की चुनौती
किसानों के सामने मोबाइल की गंभीर चुनौती है। कई किसान ऐसे हैं जो मोबाइल नहीं रखते या फिर रखते हैं तो फिर उनके पास की-पैड फोन है। एन्ड्राइड फोन न होने के चलते भी किसानों के सामने इ-दक्ष एप चलाने की चुनौती है। इसके अलावा अधिकांश किसान ऐसे भी हैं तो एन्ड्राइड मोबाइल चलाना भी नहीं जानते।

ऐसे समझें इ-मंडी सुविधा
- मंडी पहुंचने पर किसान अपने एन्ड्रायड फोन में इंस्टाल इ-दक्ष एप के माध्यम पर्ची जारी कर रहे हैं। ऐसा नहीं कर पाने पर मंडी द्वारा भी साफ्टवेयर के माध्यम से पर्ची निकालकर किसान को दी जा रही है, ताकि परेशानी से बचाया जा सके। इस पर्ची के माध्यम से ही किसान मंडी में नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो रहा है, पीओएस मशीन व एप में किसान व खरीददार का नाम डालते ही दोनों में अनुबंध हो रहे हैं, इसके बाद तौलकांटे में अनुबंध नंबर के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया हो रही है। हालांकि मंडी में कई व्यापारी व बिचौलिया अधिकांश उपज बेचने पहुंचते हैं, इस प्रक्रिया से उनकी भी मनमानी रुकेगी।

मैन्यूअल काम होना है बंद
मंडी के अधिकारी बताते हैं पीओएस मशीन सिस्टम लागू हो जाने के बाद सभी काम पेपरलेस हो जाएंगे। मंडी में पूरा काम डिजिटली होगी। मंडी बोर्ड से प्राप्त निर्देश के आधार पर यहां के सचिव, निरीक्षकों व अन्य स्टॉफ द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर कर्मचारियों को भी सीखने में समस्या जा रही है।

योजना को लेकर खास-खास
- हर दिन 6 से 10 हजार क्विंटल उपज की हो रही है कृषि उपज मंडी में किसानों से खरीदी।
- दो बार मंडी में किसानों व तुलावटियों को दिया गया है प्रशिक्षण, इसके बाद भी ऑनलाइन वर्किंग में नहीं आया सुधार।
- 150 से लेकर 200 किसान तक आते हैं कृषि उपज मंडी में अनाज बेचने, कटनी सहित अन्य जिलों के पहुंचते हैं किसान।
- 2 से 3 ऑफ सीजन व मुख्य सीजन में 5 लाख रुपए तक प्रतिदिन मिल रहा है मंडी को राजस्व।
- यहां पर होने वाली खरीदी में प्रति सैकड़ा के मान से एक रुपए राजस्व की हो रही है प्राप्ति।

वर्जन
ई-मंडी सिस्टम लागू हो गया है। अभी 25 से 30 फीसदी काम हो रहा है। किसानों व तुलावटियों सहित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। पीओएस मशीनें भी आनी हैं। पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया करने के निर्देश हैं। शीघ्र ही इस दिशा में प्रभावी पहल की जाएगी।
राकेश पनिका, प्रभारी सचिव मंडी।