21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान ने कहा धान के पैसे दे दो साहब, भांजे की शादी मुश्किल मेंं पड़ जाएगी

बरही के किसान ने कहा- चार दिन बाद बहन की शादी, धान बेचने के बाद पैसे के लिए हो रहे परेशान.

less than 1 minute read
Google source verification
kisan pareshan

लमकना ग्राम निवासी किसान विनोद कुमार साहू.

कटनी. धान बेचने के बाद दस दिन से जिला सहकारी बैंक शाखा बड़वारा के चक्कर लगाते परेशान किसान की परेशानी कम नहीं हो रही है। बड़वारा तहसील क्षेत्र के लमकना ग्राम निवासी किसान विनोद कुमार साहू पिता मनफेरन लाल साहू ने शनिवार को बताया कि लगातार दसवें दिन शनिवार को धान के पैसे नहीं मिले। किसान ने बताया कि समय पर पैसे नहीं मिले तो भांजे की शादी मुश्किल में पड़ जाएगी। किसान ने बताया कि हर बार बैंक आने पर यह कहकर लौटा दिया जाता है कि नकदी की समस्या है। किसान ने बताया कि खरीदी केंद्र में जद्दोजहद कर पहले धान बेचने परेशान रहे। अब पैसे के लिए बैंक के चक्कर लगाते परेशान हैं।

वहीं बरही के राधा स्वसहायता धान खरीदी केंद्र पर समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद पैसा नहीं मिलने से भी किसान परेशान हैं। करौदी खुर्द निवासी युगल पिता पूरन लाल कुशवाहा ने बताया कि 20 क्विंटल धान 3 जनवरी को राधा स्वसहायता धान खरीदी केंद्र में बेचा था। उपज बेचे लगभग 20 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक धान का पैसा नही मिला। इस बारे में खरीदी केंद्र प्रभारी ने जानकारी नहीं दी। किसान ने बताया कि 4 दिन बाद घर में बहन की शादी है और पैसे की अत्यंत आवश्यकता है।

Read also

रोहरा इंडस्ट्रीज का 696 मिट्रिक टन चावल रिजेक्ट, 13.92 लाख रुपए की पैनाल्टी

मध्यप्रदेश के सबसे ऊंचे आरओबी की और भी है खासियतें, देखें वीडियो

आधुनिकता की दौड़ और अस्तित्व की लड़ाई लड़ते ऐतिहासिक महत्व के स्थान, देखें वीडियो

धरोहरों से कटनी को पहचान की दरकार, टूरिस्ट सर्किट बने तो बढ़े रोजगार, देखें वीडियो