
निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन : नेत्र परीक्षण के बाद होगा लैंस प्रत्यारोपण और ऑपरेशन
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी स्थित महात्मा गांधी वार्ड में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। ये निःशुल्क नेत्र शिविर गीता गुप्ता ट्रस्ट द्वारा लोगों आयोजित किया गया, जिसमें शहर के लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
300 से ज्यादा लोगों का किया गया परीक्षण
इस दौरान 300 लोगों से अधिक का परीक्षण किया गया और साथ ही निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आदि की सुविधा दी गई। वही, ऑपरेशन योग्य मरीजों को भी चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा गया। बता दें कि, इन चयनित मरीजों के ऑपरेशन भी निशुल्क ही किये जाएंगे।
'लोगों को दी जाएगी निशुल्क मदद'
संस्था के प्रबंधक संदीप यादव ने बताया कि, जरूरतमंद लोगों के लिए ये निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है। लोगों के लेंस प्रत्यारोपण, चश्मा वितरkatni newsण सहित अन्य आवश्यक मदद की जाएगी।
Published on:
14 Feb 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
