21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के खदान नीलामी से पहले पूरी रेत समाप्त करने की तैयारी मेें माफिया

कटनी जिले के साथ ही पड़ोसी जिले उमरिया से रेत का उठाव कर सतना, पन्ना, दमोह और छतरपुर तक हो रही रेत की अवैध सप्लाई.

less than 1 minute read
Google source verification
Officers and employees of the district administration breaking the road blocking the edge of Umdar river.

उमड़ार नदी की धार रोक बनी सड़क को तोड़वाते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी.

कटनी. बरही नगर से पूरी रात रेत लोड ट्रकों के चलने का सिलसिला कम होने के बजाए और बढ़ गया है। रेत लेकर चलने इन ट्रकों के ड्राइवर के अनुसार वे कटनी जिले की सुड्डी ग्राम पंचायत अंतर्गत बरहाटोला गांव सहित महानदी, उमड़ार और अन्य नदियों के अलावा पड़ोसी जिले उमरिया की मुडग़ुड़ी रेत खदान और सिद्ध महराज पहाड़ी के पास भंडारण स्थल सहित सुखदास, कुड़ी व सलैया के अलावा अन्य स्थानों से रेत लेकर सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर सहित अन्य जिलों में सप्लाई हो रही है।

क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन पर जिम्मेंदारों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर अवैध खनन से जुड़े माफिया राज्य सरकार की रेत खदान नीलामी से पहले नदियों का पूरा स्टॉक खाली करने में लगे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रेत लेकर चलने वाले इन वाहनों की कहीं भी जांच नहीं हो रही है।

इस संबंध में कलेक्टर एसबी सिंह ने बताया कि रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए हमने संयुक्त टीम गठित की है। इसमें खनिज, पुलिस, राजस्व और आरटीओ के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। टीम द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है तो संबंधितों पर अनुशानात्मक कार्रवाई करेंगे।