21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्य प्रदेश की मांग लेकर बरही पहुंचे मैहर विधायक त्रिपाठी

विधायक ने कहा, अंचल में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं, इलाज के लिए भी लगानी पड़ती है बाहर की दौड़.

less than 1 minute read
Google source verification
Maihar MLA Tripathi reached Barhi demanding Vindhyapradesh

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कटनी जिले के बरही पहुंचे.

कटनी. विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कटनी जिले के बरही पहुंचे। रामलीला मंच से जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि छोटे राज्य बनेंगे तो राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कई दशकों से पिछड़ा है। यहां न पढ़ाई की व्यवस्था है ना हि इलाज की। छात्र-छात्राओं को पढऩे के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जाना पड़ता है। इलाज के कराने बीमार मरीजों को नागपुर जाना पड़ता है।

बतादें कि नारायण त्रिपाठी अलग विंध्यप्रदेश की मांग को लेकर जनआंदोलन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बरही पहुंचे। बरही से वे चंदिया, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी व रीवा होकर वापस सतना पहुंचेंगे। नौ दिन के अभियान में वे अंचल के लोगों से मुलाकात कर अलग विंध्य प्रदेश की मांग बुलंद करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की जनता को विंध्यप्रदेश बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बरही में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभाकर तिवारी, केआर दुबे, अंबिका द्विवेदी, संजय बलमुआ, अनु पाठक, उत्तम शर्मा, बीडी अवस्थी, अजय वर्मा, तीरथ पटेल, राकेश द्विवेदी, हरि शंकर पांडे, अजमत अली सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहे।