
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कटनी जिले के बरही पहुंचे.
कटनी. विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी कटनी जिले के बरही पहुंचे। रामलीला मंच से जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि छोटे राज्य बनेंगे तो राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कई दशकों से पिछड़ा है। यहां न पढ़ाई की व्यवस्था है ना हि इलाज की। छात्र-छात्राओं को पढऩे के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जाना पड़ता है। इलाज के कराने बीमार मरीजों को नागपुर जाना पड़ता है।
बतादें कि नारायण त्रिपाठी अलग विंध्यप्रदेश की मांग को लेकर जनआंदोलन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बरही पहुंचे। बरही से वे चंदिया, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी व रीवा होकर वापस सतना पहुंचेंगे। नौ दिन के अभियान में वे अंचल के लोगों से मुलाकात कर अलग विंध्य प्रदेश की मांग बुलंद करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की जनता को विंध्यप्रदेश बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बरही में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभाकर तिवारी, केआर दुबे, अंबिका द्विवेदी, संजय बलमुआ, अनु पाठक, उत्तम शर्मा, बीडी अवस्थी, अजय वर्मा, तीरथ पटेल, राकेश द्विवेदी, हरि शंकर पांडे, अजमत अली सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहे।
Published on:
03 Oct 2021 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
