
Main accused of chit fund company arrested
कटनी. 2 प्रतिशत प्रतिदिन ब्याज देकर 200 दिनों में चार गुना रकम करने का सब्जबाग दिखाकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले एएसइसी चिटफंड कंपनी के मुख्य सरगना आरोपी विश्वजीत सिंह को घेराबंदी करते हुए कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कटनी जिले में एएसईसी इंवेस्टमेंट ग्रुन नाम से चिटफंड कंपनी संचालित करता था। झांसे में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को आरोपी विश्वजीत के पास जमा करवाई थी। इसी बीच पैसे करोड़ों में आते ही विश्वजीत पूरा पैसा लेकर फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2022 से आरोपी विश्वजीत सिंह, ओंकार, धर्मराज सिंह सहित अभिषेक तिवारी के साथ मिलकर एएसईसी इंवेस्टमेंट ग्रुप नाम से चिटफंड कंपनी शुरू किया था। जिसमें लोगों को पैसे के एवज में बिना किसी कागजात दिए ही उनके रुपयों को 2 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज के साथ 200 दिनों में पैसे 4 गुना करवाया था। इस दौरान वो लोग भी जुड़े जिनके पास बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी जमा थी जिसे एक नंबर में लाने का लालच देकर पैसा लिया जो कि कई करोड़ में बताए जा रहे है। एक बड़ी रकम जैसे ही आरोपी के पास पहुंची तो उसने लोगो को ब्याज देना बंदकर दिया तभी लोगों को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो सभी थाने पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
ऐसे गिरफ्त में आया बदमाश
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विश्वजीत सिंह पन्ना मोड़ में देखा गया है, जिसके बाद टीआई स्टॉफ के साथ मौके पर दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा क्षेत्र के 24 लोगों को 200 दिनों में पैसे 4 गुना करने का लालच देकर करीब 36 लाख रुपए जमा करवाया था और मोटी रकम आते ही आरोपी फरार हो गया था। जिसकी मिल रही लगातार शिकायतों पर तत्कालीन कुठला थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 34, 61(1) मप्र निवेशक हित संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया था। चौथे मुख्य आरोपी विश्वजीत को पुलिस ने न्यायालय पेश किया। रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पीडि़तों से कहा है कि जो भी इस कंपनी से पीडि़त हैं वे थाने आकर पुलिस को जानकारी दें।
Published on:
24 Nov 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
