31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिरों में मनचले कर रहे थे छेडख़ानी, पुलिस पहुंची तो हुआ ये हाल

मंदिरों के आसपास पकड़ाए १६ मनचले, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
Manipulating temples were flirting

Manipulating temples were flirting

कटनी. महिला सुरक्षा एवं स्वरक्षा अभियान के तहत पुलिस सोमवार को एक्शन मोड में आई। जहां एक ओर लाउडस्पीकर लगाकर आटो व चारपहिया वाहनों से पुलिस ने आमजन को जागरूक करते किया वहीं माधवनगर व कुठला पुलिस ने धार्मिंक स्थलों पर दबिश दी। माधवनगर पुलिस ने मंदिरों के आसपास जमा ११ मनचलों को दबोचा तो कुठला पुलिस के हत्थे ५ चढ़े। सभी पर कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर, एसपी अतुल सिंह ने थाना प्रभारियों को दो टूक कहा कि महिला संबंधी अपराध में कोई भी शामिल हो उसपर कार्रवाई करें। जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की सिफारिश नही चलेगी। अपराधियों को किसी भी स्थिति में बक्शा नहीं जाएगा। स्कूल, कॉलेज और चौक-चौराहों पर युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।
माता-पिता से करवाओ बात
कोतवाली पुलिस ने नईबस्ती स्थित एक निजी कॉलेज के बाहर खड़े प्रेमी युग्ल को जमकर फटकार लगाई। एसआई बीडी द्विवेदी ने जब सवाल किया तो दोनों एक-दूसरे का भाई-बहन होना बताने लगे। एसआई ने दोनों को फटकार लगाते हुए माता-पिता से बात की और बच्चों पर ध्यान देने की सलाह दी।
पुलिस को देखते ही घबराया
रीठी पुलिस द्वारा ग्राम चिरुला में सुनील कुमार यादव निवासी लमतरा थाना शाहनगर को दबोचा गया। आरोपी यहां रिश्तेदारी में आया था और मामूली विवाद पर महिलाओं से गाली-गलौज कर रहा था। भ्रमण पर निकली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी के होश उड़ गए। अफसरों से छोडऩे की मिन्नतें करने लगा।

पुलिस से करें शिकायत, होगी कार्रवाई
लोगों को जागरूक करने निकले पुलिस अधिकारियों ने अपील की कि महिलाओं व युवतियों के साथ यदि छेड़छाड़ व अन्य घटनाएं होती है तो वे पुलिस की मदद लें। डायल १०० पर कॉल करें पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। अपराधियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

Story Loader