कटनी. कोतवाली पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग समय पर चोरी गई 15 दोपहिया वाहनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। खासबात यह है कि पुलिस ने बरामद की गई 15 वाहनों की कीमत 14 लाख रूपए बताई। इसकी जानकारी देने एसपी सुनील जैन रविवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 15 दोपहिया वाहन बरामद की है, जिसकी कीमत 14 लाख रूपए है। इस बीच चर्चा इस बात की भी रही कि दोपहिया वाहनों की चोरी के समय पुलिस ने ज्यादातर वाहनों की कीमत 15 से 35 हजार रूपए तक ही आंकी थी। यह अलग बात है कि पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त किए जाने के बाद कीमत दोगुनी व उससे भी ज्यादा मंहगी हो गई।
एसपी सुनील जैन ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने कुठला थाना अंतर्गत इंदरानगर निवासी आरोपी राहुल चौहान (25) के घर से सात और उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत मुरगुड़ी गांव निवासी आरोपी रामशरण कुशवाहा (21) के खेत में बनी बाड़ी से 6 मोटर साइकिल बरामद की है। इसमें वाहन क्रमांक एमपी 21 एमएफ 8128, एमपी 20 एमजे 8963, एमपी 21 एमएम 5530, एमपी 21 एमई 2465, एमपी 20 केएम 2232, एमपी 21 एमएम 0717, एमपी 20 एमवाय 4102, एमपी 21 एमए 1217, एमपी 21 एमबी 7732 व अन्य वाहन शामिल हैं।
आरोपियों ने कटनी के अलावा जबलपुर, उमरिया, सतना सहित अन्य स्थानों पर दोपहिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के टीम गठित की गई है। कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रामचंद्र शुक्ला, एएसआई विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, रमेश शरण मिश्रा, आरक्षक पलाश दुबे, अजय सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद्र सेन, मयंक सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अनामिका तिवारी, उपेन्द्र सिंह, श्रवण मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, सतेन्द्र सिंह राजपूत, संजय सिंह की भूमिका के बाद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।