8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति शेष: औद्योगिक नगरी की यादों में बसें हैं अटलजी

स्मृति शेष: औद्योगिक नगरी की यादों में बसें हैं अटलजी

2 min read
Google source verification
atalji

1991 में माधवनगर पंचायती चौराहा में सामुदायिक भवन का पूजन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। पंचायती चौराहा के उस भवन को करीब से देखने आज भी लोग पहुंचते हैं, जिसका शिलान्यास अटलजी ने किया था।

atalji

1991 में घंटाघर में जनसभा को अटलजी ने संबोधित किया। सभा के बाद लोगों को जब वापस घर जाना हुआ तो घंटो जाम का सामना करना पड़ा। सभा में पहुंचने वाली भीड़ के कारण प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया।

atalji

शहर के वरिष्ठ नागरिकों की अटलजी से कई यादें जुड़ी है। सभा के बाद वे संघ के जिन कार्यकर्ताओं ने बात किये उन्होंने सोशल मीडिया में यादें पोस्ट की।

atalji

1991 में अटलजी के स्वागत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कार्यक्रम रखा गया था। अटलजी के साथ शहर के नागरिकों ने उस समय जो फोटो अटलजी के साथ ली उसे आज भी संभाल कर रखे हैं।

atalji

1996 में अटलजी के कटनी आगमन के दौरान ली गई तस्वीरें।

atalji

1967 में संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने अटलजी कटनी पहुंचे। वे कटनी स्थित कोहली परिवार के घर पहुंचे, वहां परिवारजनों के साथ ली गई फोटो।