
1991 में माधवनगर पंचायती चौराहा में सामुदायिक भवन का पूजन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। पंचायती चौराहा के उस भवन को करीब से देखने आज भी लोग पहुंचते हैं, जिसका शिलान्यास अटलजी ने किया था।

1991 में घंटाघर में जनसभा को अटलजी ने संबोधित किया। सभा के बाद लोगों को जब वापस घर जाना हुआ तो घंटो जाम का सामना करना पड़ा। सभा में पहुंचने वाली भीड़ के कारण प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया।

शहर के वरिष्ठ नागरिकों की अटलजी से कई यादें जुड़ी है। सभा के बाद वे संघ के जिन कार्यकर्ताओं ने बात किये उन्होंने सोशल मीडिया में यादें पोस्ट की।

1991 में अटलजी के स्वागत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कार्यक्रम रखा गया था। अटलजी के साथ शहर के नागरिकों ने उस समय जो फोटो अटलजी के साथ ली उसे आज भी संभाल कर रखे हैं।

1996 में अटलजी के कटनी आगमन के दौरान ली गई तस्वीरें।

1967 में संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने अटलजी कटनी पहुंचे। वे कटनी स्थित कोहली परिवार के घर पहुंचे, वहां परिवारजनों के साथ ली गई फोटो।