scriptबेहतर सेनेटाइजेशन को MP के इस जिले में इस्तेमाल हो रही मिस्ट गन मशीन | Mist gun machine being used in Katni for better sanitization | Patrika News

बेहतर सेनेटाइजेशन को MP के इस जिले में इस्तेमाल हो रही मिस्ट गन मशीन

locationकटनीPublished: May 12, 2021 01:28:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

– संक्रमण से जीत हासिल करने को कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम प्रतिबद्ध

कलेक्टर प्रियंक मिश्र और आयुक्त नगर निगम सत्योंद्र सिंह धाकरे

कलेक्टर प्रियंक मिश्र और आयुक्त नगर निगम सत्योंद्र सिंह धाकरे

कटनी. कहते हैं जब जोश व जज्बा दोनों हो तो बड़ी से बड़ी मुसीबत पार की सकती है। ऐसा ही कुछ इन दिनों जिले में देखने को मिल रहा है। यहां कलेक्टर प्रियंक मिश्रा औऱ आयुक्त नगर निगम सत्येंद सिंह धाकरे की जोड़ी ने हर हाल में कोरोना संक्रमण का नामो निशान मिटा देने की ठान रखी है। वो पल-पल की जानकारी रख रहे हैं। पूरे शहर ही नहीं गांव-गिरांव तक को लगातार विसंक्रमित किया जा रहा है। इसके तहत सेनेटाइजेशन को मिस्ट गन मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही हस्त चलित स्प्रे पंपों का उपयोग कर सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव किया जा रहा है। करोना विनाशक रथ तो दौड़ ही रहा है।
इन दोनो अधिकारियों के निर्देशन में संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण तथा मुख्य मार्गो के अधिक से अधिक स्थलों को विसंक्रमित करनें के लिए मिस्ट गन मशीन के माध्यम से बीडी अग्रवाल स्थित सुभाष चौक, विश्वकर्मा पार्क, मधई मंदिर रोड, गणेश चौक, एमपीईबी ऑफिस, व्हीआईपी रोड, सराय मोहल्ला, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित सूरी गली, जौहर गली, डॉ प्रवीण वैश्य गली, नरोत्तम शर्मा गली, फायर ब्रिगेड रोड में सोडियम हाईपोक्लोराइड दवा का छिड़काव कराया गया।
कोविड सहायता केंद्रों में आनें वाले नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से जोन क्रमांक-1 बस स्टैंड ऑडिटोरियम परिसर, जोन क्रमांक 2 स्थित खिरहनी आंगनबाड़ी भवन, जोन क्रमांक 3 टीसी बजान स्कूल, दुर्गा चौक चैक पोस्ट, शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास परिसर एनकेजे, गायत्री नगर सीएसआई हास्पिटल के पास, अंजूमन इस्लामिया स्कूल, कोविड जांच केंद्र जैन स्कूल, पुराना जिला न्यायालय परिसर वैक्सीनेशन सेंटर, दीनदयाल रसोई केंद्र दिव्यांचल कोविड केयर केंद्र, सायना कोविड केयर केंद्र, बालक छात्रावास राय कॉलोनी, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कंट्रोल रूम, मंगलनगर प्यासी गली, चावरे गली, दिनेश विश्वकर्मा के घर के पास, भरत चौक, पुलिस चौकी सहित नगर के अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कर विसंक्रमित किया गया।
सैनेटाइजेशन प्रभारी अभिषेक बघेल एवं पंकज निगम का कहना है कि आयुक्त नगर निगम धाकरे के निर्देशन में चले सैनेटाइजेशन अभियान के तहत विभिन्न रिहाइशी इलाकों,नदीपार स्थित शिवनगर, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित महाकाल गली, महात्मा गांधी वार्ड स्थित जैन मोहल्ला एवं लाल बिल्डिंग गली सहित अन्य स्थलों, जयप्रकाश वार्ड स्थित सौंधिया गली, जसूजा गली, लेले वकील गली, चूरन गली, रामसिंह गली, अग्रहरी गली, वीर सावरकर वार्ड स्थित ब्रजवासी होटल के बाजू से गुप्ता कॉलोनी गली, दुबे कॉलोनी गोपाल नगर फेज-2 , खिरहनी, रोशन नगर ठाकुर होटल के पीछे सहित अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव कार्य किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो