18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

विधायक का स्टिंग ऑपरेशन, स्कूल में शिक्षक मिले ना छात्र : देखें वीडियो

स्लीमनाबाद तहसील के प्राथमिक शाला खिरवा पहुंचे विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, अव्यवस्था देख वीडियो जारी कर सीएम से पूछे सवाल.

Google source verification

कटनी. स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत धरवारा संकुल के प्राथमिक शाला खिरवा में गुरुवार दोपहर बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो स्कूल में अव्यवस्था देखकर अचंभित रह गए। यहां पदस्थ दो शिक्षकों में एक भी मौके पर नहीं मिले। शिक्षक नहीं थे तो बच्चे भी स्कूल में नहीं मिले। मौके से ही विधायक ने वीडियो बनवाकर स्कूल की अव्यवस्था दिखाई। वीडियो में ही सीएम से सवाल करते हुए बोले कि मैं मुख्यमंत्री से पूछता हूं कि क्या इसी तरह के माहौल में बच्चों की पढ़ाई होगी।

इतना ही नहीं विधायक ने स्कूल में फैली अव्यवस्था पर बताया कि प्राथमिक शाला खिरवा के इस भवन में कक्ष के अंदर ही गड्ढे हैं और कचरे का अंबार पड़ा रहा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बच्चे आखिर कहां पर बैठकर पढ़ाई करते होंगे। परिसर पर स्थित हैंडपंप भी टूट गया है। यानी पीने की पानी की समस्या से भी बच्चे दो चार हो रहे होंगे। सुविधाघर में दीवार के उपर छत का हिस्सा गिर गया और किचन के आसपास कचरे का अंबार देखकर लगता है कि यहां वर्षों से बच्चों के लिए भोजन नहीं बना होगा। स्कूल के हालात देखकर विधायक ने शिक्षा विभाग के साथ ही जिले के आला अधिकारियों की कार्यशैली और निरीक्षण पर सवाल उठाए।

ग्रामीणों ने बयां किया दर्द- ग्रामीण विपिन कोल, विनोद कोल, सोनेलाल कोल, जमनी बाई, उमा बाई ने बताया कि यहां केशलाल साहू और राकेश दुबे शिक्षक हैं। दोनों शिक्षक दो घंटे के लिए ही आते हैं। तीन बजे के बाद तक कभी नहीं रुकते। दोनों शिक्षक स्थानीय हैं, इसलिए इनकी मनमानी पर संकुल प्रभारी के साथ ही बीइओ व डीइओ भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और संकुल में शिकायत करने पर प्रभारी टालमटोल करते हैं।
स्कूल भवन जर्जर है और बारिश में छत से पानी टपकने के कारण बच्चों का कक्ष के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है। बड़ा सवाल यह है कि भवन मरम्मत के लिए आने वाली राशि आखिर कहां जा रही है। इसकी भी जांच करवाई जाए।
स्कूल में अव्यवस्था पर जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि प्राथमिक शाला खिरवा में सेवाएं दे रहे शिक्षकों की लापरवाही की जानकारी मिली है। दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। सुधार नहीं होने पर आगे ठोस कार्रवाई की जाएगी।