21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

नगरीय निकायों के अधिकारियों पर हमले को लेकर निगम के कर्मचारियों ने इस तरह जताया आक्रोश…देखिए वीडियो

निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन, इंदौर, रामनगर, दमोह की घटना को लेकर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों ने मांगी विधिक सुरक्षा

Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Jul 02, 2019

कटनी. इंदौर, रामनगर व दमोह के नगरीय निकाय कार्यालयों में अधिकारियों पर हुए हमलों को लेकर नगर निगम कटनी के साथ ही नगर परिषदों के अधिकारी, कर्मचारियों ने आक्रोश जताया। रैली निकाली और विधिक सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। नगर निगम कटनी से मप्र नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले अधिकारी, कर्मचारियों ने रैली निकाली और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमेेंं कहा गया कि विगत दिनों नगरीय निकायों में हुए हमले से अधिकारी, कर्मचारी भयभीत हैं। निकाय की अधिकतर सेवाएं आवश्यक सेवाओं में आती हैं और ऐसे में 24 घंटे कर्मचारी काम करते हैं। भविष्य में इस तरह की घटना न हों, इसको लेकर कानूनी सुरक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन का कार्य है। सुरक्षा न मिलने पर अधिकारी, कर्मचारी सीधी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल को ज्ञापन सौँपा गया। इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव गणेश बिचपुरिया, अध्यक्ष पारसनाथ प्रजापति, कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष श्रीराम चौरसिया, महेन्द्र शर्मा, जागेश्वर पाठक, मुरलीधर देववंशी, अमित सोनी, सुचित्रा चौहान, अनिल शर्मा, आलोक तिवारी, नागेन्द्र पटेल, अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जन मौजूद थे।

पत्रिका हरियाली से खुशहाली अभियान-यहां 45 एकड़ भूमि पर होगा ये काम…पढि़ए खबर

Municipal corporation employees memorandum submitted
IMAGE CREDIT: patrika

कैमोर, विजयराघवगढ़ व बरही में रहा हड़ताल का असर
सुरक्षा की मांग व जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों से किए जा रहे अभद्र व्यवहार व आए दिन घट रहीं मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़ व बरही के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहे। एसडीएम प्रिया चंद्रावत को ज्ञापन सौंपा है। हड़ताल पर रहने के कारण तीनों नगर परिषदों का कामकाज बाधित रहा। सिर्फ पान व सफाई की व्यवस्था चालू रही। हड़ताल के दौरान कैमोर सीएमओ स्नेहा मिश्रा, विजयराघवगढ़ सीएमओ भूपेंंद्र सिंह पेड्रो सहित बड़ी संख्या में तीनों नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।