scriptजेल की दीवार कूदकर भागे हत्या व गांजा तस्करी के आरोपी, दोनों को दबोचा | Murder accused escapes by jumping over jail wall | Patrika News
कटनी

जेल की दीवार कूदकर भागे हत्या व गांजा तस्करी के आरोपी, दोनों को दबोचा

जिला जेल में मरम्मत कार्य के दौरान दोपहर पौने दो बजे भागे कैदी, पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू किए तलाशी के प्रयास, गांव में भी घेराबंदी

कटनीOct 08, 2023 / 09:20 pm

balmeek pandey

जेल की दीवार फांदकर भागा हत्या का आरोपी, दोनों को दबोचा

जेल की दीवार फांदकर भागा हत्या का आरोपी, दोनों को दबोचा

कटनी. जिला जेल झिंझरी कटनी में शुक्रवार की दोपहर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जेल से हत्या व अवैध मादक पदार्थ के आरोपी कैदी दीवार फांदकर भाग निकले। एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया जबकि हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में जिला जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। गंभीर लापरवाही पर जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला जेल में मरम्मत आदि का काम चल रहा है। इस दौरान कैदी भी काम में लगे थे। काम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की निष्क्रियता का फायदा उठाते ही धारा 302 हत्या का आरोपी कैदी ललन कोल (35) निवासी गुडग़ाड़ौहा थाना कैमोर साथी कैदी बसंत कोल (25) रैपुरा कुठला एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के साथ पौने दो बजे भागने की प्लानिंग करते हुए जेल की ऊंची दीवार फांद गए। कैदियों के भागते ही जेल प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।

एक को दबोचा, दूसरा भाग
जेल की ऊंची दीवार जब कैदी कूद रहे थे तो जेल कॉलोनी में कुछ युवक खड़े थे, उनकी नजर उन पर पड़ी। आरोपियों के दीवार कूदते ही उनको पकडऩे के लिए दौड़े। इस दौरान ललन कोल मंसूबो में कामयाम हो गया, जबकि बसंत को युवकों ने दबोच लिया। झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल ने बताया कि हत्या के आरोप में ललन कोल 20 सितंबर 2022 को बंद हुआ था। जबकि झिंझरी चौकी के एनडीपीएस अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में बसंत को गिरफ्तार कर पुलिस ने अगस्त माह में जेल भेजा था।

होगी मजिस्ट्रियल जांच
जिला जेल से कैदियों के भागने के मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद ने जिला जेल की दीवार कूद कर एक कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए दो कार्यपालिक मजिस्ट्रिेट की नियुक्ति की है, जो कैदी के फरार होनें की परिस्थितियों की जांच करेंगे। मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को सौंपी है। ये दोनों कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच कर 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन बंदी ललन कोल (35) को जेल लाइन के समीप बनी नाली से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पैर की हड्डी टूटने के कारण बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कैदी वार्ड के बाहर पुलिसबल तैनात किया गया है।जानकारी के अनुसार जेल की दीवार कूदने की वजह से बंदी ललन कोल के पैर की हड्डी टूट गई है, जिससे चलने और भागने में असमर्थ बंदी ललन जेल लाइन के समीप ही मलबा और पानी निकासी की नाली में छिपकर बैठा था। शातिर बंदी ललन ने अपने शरीर में नाली के मलबे का ही लेपन कर लिया था ताकि उसे सहजता से देखा ना जा सके। ऐसा करके बंदी ललन ने अपने को काफी देर तक सर्चिंग टीम की नजरों से खुद को छिपाए रखने में कामयाब भी रहा, लेकिन सर्चिंग में लगे जेल प्रहरी योगेन्द्र पटेल की चौकस नजऱों के चलते पकड़ा गया। ललन के फरार होने के बाद से ही जेल परिसर और बाहर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। जिला जेल के अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि दीवार फांदकर भागने वाले दूसरे बंदी ललन कोल को जेल प्रहरी योगेन्द्र पटेल ने पकड़ा है। इसी मामले में बंदियों की निगरानी और चौकसी मामले में लापरवाही बरतने पर एक जेल प्रहरी रामकंद श्रीवास को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर जेल में चल रहे छत की रिपेयरिंग कार्य के दौरान धारा 302 हत्या का आरोपी बंदी ललन कोल साथी बंदी बसंत कोल (25) एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के साथ सीढ़ी से चढकऱ दीवार कूदकर भाग निकला था। बसंत के फौरन गिरफ्तार कर लिया गया था।


देररात तक चली मजिस्ट्रियल जांच, दर्ज किए बयान
मजिस्ट्रियल जांच हेतु नियुक्त दोनों कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने बीती शाम को ही जिला जेल पहुंचकर जांच शुरू की। देर रात तक सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं की सघन जांच की और संबंधितों के बयान दर्ज किए।


तो भाग जाते एक साथ कई बंदी
जानकारी के अनुसार बैरिक की छत में रिपेयरिंग का कार्य जेल प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत काई की सफाई के लिए बंदियों को ले जाया गया था। सूत्रों के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 से दो, वार्ड क्रमांक 11 से चार व वार्ड क्रमांक 12 से दो इस तरह कुल 8 बंदियों को सफाई कार्य के लिए लाया गया था। वार्ड क्रमांक 1-2 के ऊपर बंदियों से कार्य कराया जा रहा था। जेलप्रहरी की लापरवाही व मौके पर उपलब्ध सीढ़ी की वजह से सभी आठ बंदी फरार हो सकते थे।
जेलप्रहरी के पुत्र ने सबसे पहले दबोचा
जानकारी के अनुसार जेल के पीछे जेलप्रहरियों के सरकारी क्वार्टर बने हुए है। शुक्रवार दोपहर जब दोनों बंदी दीवार फांदकर कूदे तो सरकारी आवास के बाहर जेलप्रहरी इनाम सिंह का पुत्र ईशु खड़ा था। ईशु ने बंदी बसंत कोल को भागता देखा तो वह घटना समझ गया और जाकर उसे दबोच लिया। बंदी मारपीट पर ऊतारू हुआ तो ईशू ने आवाज लगाई। इसी दौरान योगेन्द्र पटेल पहुंचे और बंदी को काबू में लाकर दबोच लिया।
मां की याद आ रही थी, इसलिए भागा
जेल की दीवार से कूदने के दौरान ही शुक्रवार को पकड़ाए बंदी बसंत कोल ने अपने भागने का कारण मां की याद आना बताया है। जेल सूत्रों के अनुसार बंदी बसंत ने अफसरों से कहा कि वह और लल्लन एक ही कमरे में बंद है। लल्लन से उससे जेल से भागने के लिए कहा तो मां की याद आने की वजह से वह भाग निकला। उसने यह भी कहा कि दीवार से कूदने की वजह से उसके पैर में चोट लग गई, जिससे वह भाग नहीं सका। बंदी ने पकड़े जाने के दौरान भी जेलप्रहरियों से उसे उसकी मां के पास जाने देने की बात कही थी।

वर्जन
शुक्रवार दोपहर जिला जेल से दो कैदियों के भागने की सूचना मिली थी। एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। हत्या का आरोपी दीवार कूदकर वहां से भाग गया है। हमें जैसे ही जेल अधीक्षक के माध्यम से सूचना मिली है तत्काल पुलिस फोर्स को एक्टिव किया गया। क्षेत्र में नाकाबंदी कराते हुए तलाश कराई गई। कैमोर व उसके गांव में भी घेराबंदी कराई गई है। तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ विधि संमत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अभिजीत रंजन, एसपी।

Hindi News / Katni / जेल की दीवार कूदकर भागे हत्या व गांजा तस्करी के आरोपी, दोनों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो