कटनी

चलने लगी यह ट्रेन, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

यथावत हुई नर्मदा एक्सप्रेस, यात्रियों को बड़ी राहत, पत्रिका से चर्चा के बाद डीआरएम ने लिया निर्णय

2 min read
Feb 18, 2019
Stage of extended trains for Maihar

कटनी. रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पत्रिका की पहल पर डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने नर्मदा एक्सप्रेस को यथावत करा दिया है। अब सैकड़ों यात्रियों को यात्रा में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-अनुपपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पेंड्रारोड-सारबहरा-खोडऱी रेल लाइन खण्ड एवं खोडरी-अनुपपुर खण्ड को जोडऩे के लिए नॉन-इंटरलाकिंग कार्य हो है। इसके लिए कई यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसमें कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 4 मार्च तक तक के लिए रद्द कर दी गई थी, लेकिन इस ट्रेन को 16 फरवरी से जबलपुर-इंदौर के बीच रेलवे प्रबंधन द्वारा चलाए जाने का निर्णय लिया गया था। इस पर पत्रिका ने डीआरएम डॉ. मनोज सिंह से चर्चा की और इस ट्रेन को कटनी या फिर शहडोल से चलाने के लिए बात रखी। डीआरएम को बताया गया कि किस तरह से इस ट्रेन से हजारों लोगों की देहाड़ी, व्यापार और नौकरी जुड़ी है। बिलासपुर क्षेत्र के लोगों की कनेक्टिविटी कटनी जंक्शन से हो जाए और हजारों लोगों को समस्या से निजात मिल जाए इस पर चर्चा की गई। डीआरएम ने तत्काल इसपर निर्णय लिया और विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर नर्मदा एक्सप्रेस को कटनी, शहडोल नहीं बल्कि सीधे बिलासपुर से चलाने के लिए पहल की। अब इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिली है। रविवार से दोनों समय यह ट्रेन यथावत इंदौर से बिलासपुर और बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने लगी है।

इनका कहना है
यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है। पत्रिका द्वारा कटनी सहित बिलासपुर क्षेत्र के यात्रियों की समस्या से अवगत कराया गया था। पहले हम इसे जबलपुर से इंदौर तक चलाने का निर्णय लिए थे, लेकिन अब नर्मदा एक्सप्रेस को यथावत कर दिया गया।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।

Published on:
18 Feb 2019 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर