31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पर नेशनल लोक अदालत में संपत्तिकर एवं जलकर के अधिभार में मिल रही भारी छूट

नगर निगम में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकृत अधिकारी राजस्व नगरपालिक निगम कटनी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से 38 तक नगरनिगम कटनी में तथा वार्ड क्रमांक 39 से 45 तक माधवनगर स्थित उपकार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 14, 2019

Sanitation tax imposed arbitrarily in Katni city

Sanitation tax imposed arbitrarily in Katni city

कटनी. नगर निगम में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकृत अधिकारी राजस्व नगरपालिक निगम कटनी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से 38 तक नगरनिगम कटनी में तथा वार्ड क्रमांक 39 से 45 तक माधवनगर स्थित उपकार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें बकाया संपत्तिकर, जलकर राशि में आरोपित अधिभार में छूट दी जाएगी। संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर, अधिभार की राशि रूपये 50 हजार रुपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें दस हजार तक बकाया होने पर पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट रहेगी। इसी प्रकार संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर, अधिभर की राशि पचास हजार रुपये से अधिक व एक लाख रुपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमायुक्त आरपी सिंह, निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला आदि ने लोगों से छूट का लाभ उठाने कहा है।

पहले से झेल रहे थे दंश अब कहर बनकर आई बारिश, बेमौसम बारिश व आंधी में धराशायी हुए सैकड़ों पान बरेजा, देखें वीडियो

यह भी रहेगा प्रावधान
इसी तरह जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर अधिभार की राशि दस हजार रुपये से अधिक, पचास हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट, संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर, अधिभार की राशि एक लाख रुपये अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट, जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर, अधिभार की राशि 50 हजार रुपये से अधिक तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। यह छूट मात्र एक बार ही प्रदान की जाएगी। एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 तक की बकाया राशि पर ही देय होगी।

Story Loader