14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को सोया तो फिर नहीं उठा नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास का छात्र, संदिग्ध मौत

जबलपुर जिले का रहने वाला है छात्र, तीन अधिकारियों का दल करेगा छात्र की मौत के कारणों की जांच

2 min read
Google source verification
Netaji Subhash Chandra Bose, Boys Hostel, Student, Death, Katni News

Netaji Subhash Chandra Bose, Boys Hostel, Student, Death, Katni News

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के राबर्ट लाइन क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास में एक 14 वर्षीय छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर के करियापाथर घमापुर क्षेत्र निवासी मयंक पिता सुरेन्द्र बर्मन (14) राबर्ट लाइन क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि गुरुवार की रात वह रोज की तरह रात्रि भोजन के बाद छात्रावास के अन्य बच्चों के साथ सोया। इसके बाद शुक्रवार सुबह जब वह नहीं उठा तो बच्चों ने इसकी सूचना छात्रावास प्रबंधन को दी।
छात्रावास प्रबंधन उसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। पूरा मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। बताया जाता है कि छात्रावास में रहते हुए मयंक बहुत कमजोर हो गया था, उसके शरीर में खून भी नाममात्र का बचा था। ऐसे में छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मिलने वाली डाइट पर भी सवाल उठ रहे हैं। मयंक की मौत से ये लगता है कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भोजन तो दिया जाता है, लेकिन उसमें पौष्टिकता की कमी रहती है।
जांच अधिकारी नियुक्त : छात्र की मौत के मामले में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने तीन अधिकारियों का जांच दल गठित किया है। अधिकारियों को वस्तुस्थिति की जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर सौंपने कहा है।
जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को शामिल किया गया है। छात्रावास की वार्डन सरिता तिवारी के द्वारा कार्यालय को 15 अप्रेल को दूरभाष पर सूचित किया गया कि छात्र मयंक बर्मन की सुबह अचानक तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स द्वारा छात्र मयंक को मृत घोषित कर दिया गया। मयंक रॉबर्ट लाईन माध्यमिक शाला के सातवीं कक्षा में पढ़ता था।

छात्र की मौत के मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। छात्र को खून की कमी आदि समस्या बताई गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
विजय विश्वकर्मा माधवनगर टीआई