
New road will be built to improve traffic in Katni city
कटनी. शहरवासियों के लिए एक राहतभरी खबर है। कुछ दिनों के बाद उन्हें घंटाघर, चांडक चौक आदि में लगने वाले जाम ने निजात मिलेगी, साथ ही उनका तीन किलोमीटर का चक्कर भी बचेगा। यह संभव होगा नगर निगम द्वारा बनवाई जाने वाली सड़क से। पन्ना तिराहा से सीधे शहर को जोडऩे के लिए सड़क का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। दो माह पहले कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ चमड़ा गोदाम से नई बस्ती तक का निरीक्षण किया था। सड़क बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उक्त मार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्व में हो चुकी है, अब निर्माण की बारी है। इसके लिए नगर निगम ने एक करोड़ 86 लाख का प्रस्ताव बनाया है। शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें शहरवासियों को यदि पन्ना तिराहा जाना होता है तो वे गर्ग चौराहा, घंटाघर, चांडक चौक, बस स्टैंड होते हुए लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। हर दिन जाम में फंसते है वह अलग। लेकिन नई बस्ती वाला मार्ग बनने से महज दो किलोमीटर में वे गर्ग चौराहा से सीधे पन्ना तिराहा पहुंचेंगे।
यह रहेगी सड़क की खासियत
बता दें कि सड़क पूरी तरह से मॉडल बनाई जाएगी। सड़क में कैरिज-वे, फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा, ताकि लोगों को पैदल चलने में परेशानी न हो। इसके अलावा जिग-जैक का भी निर्माण कराया जाएगा। बीच में लाइटिंग रहेगी जो दोनों ओर के मार्ग में उजाला फैलाएगी। साथ ही दोनों तरफ नाली का निर्माण रहेगा, जिससे पानी का बहाव बेहतर ढंग से हो सके।
इनका कहना है
कलेक्टर के निरीक्षण व निर्देश के बाद सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
शैलेंद्र शुक्ला, अधीक्षण यंत्री नगर निगम।
Published on:
12 Jan 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
