
जिला अस्पताल की पुलिस चौकी।
कटनी. जिला अस्पताल में सुरक्षा और दुर्घटनाओं के समय आवश्यक कार्रवाई को लेकर स्थापित पुलिस चौकी में 20 वर्ष बाद भी सुविधाओं का अभाव है। एक ओर पुलिसकर्मियों को बैठने पर्याप्त स्थान नही है तो दुर्घटना होने पर घायल या मृतक के परिजनों को भी कार्रवाई के दौरान खुले आसमान के नीचे ही बैठना पड़ता है। सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा वर्ष 1998 में मिला था। उसके साथ ही चौकी भी स्थापित की गई थी। गेट के पास बनाए गए भवन में महज दो पुलिसकर्मी मुश्किल से बैठ पाते हैं। अस्पताल में कटनी के साथ ही पन्ना, दमोह, सतना, उमरिया जिले से भी घायल पहुंचते हैं और उनकी मृत्यु होने की दशा में चौकी के अंदर कार्रवाई के लिए परिजन बाहर बारिश व धूप में बैठते हैं। बाहर शेड बनाने की आवश्यकता कई बार बताई गई लेकिन आज तक उसपर विचार नहीं हुआ है।
प्रसाधन की भी नहीं सुविधा
छोटे से कमरे में संचालित चौकी में बैठने के लिए जगह की कमी के साथ ही प्रसाधन की सुविधा भी नहीं है। जिसके चलते 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के पास बने शौचालय का उपयोग करने जाना होता है। इतना ही नहीं चौकी के स्टॉफ को बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है।
इनका कहना है...
चौकी में लोगों को परेशानी होती है, यह बात सही है। शेड बनाने व सुविधा के लिए कलेक्टर से चर्चा करेंगे। स्वीकृति के बाद सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल
Published on:
19 Dec 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
