
college admission
कटनी. तकनीकी शिक्षा पढ़ाई में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कटनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अब दो नए विषयों की पढ़ाई शुरू हुई है। इन विषयों की कक्षाएं प्रारंभ होने के बाद अब कटनी जिले के छात्र जिले में ही पढ़ाई कर सकेंगे।
प्राचार्य एमएससी उज्जीर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की ब्रांच प्रारंभ हुई है। इससे पहले कटनी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच थी।
प्राचार्य ने बताया कि दो नए ब्रांच प्रारंभ होने के बाद अब कटनी में चार ब्रांच की पढ़ाई छात्र कर सकेगे। नए ब्रांच के लिए प्रत्येक में साठ सीटें आंबटित की गई है। बतादें कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीपीटी परीक्षा के बजाए दसवीं के अंक के आधार पर होगा। इसके लिए पांच अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
Published on:
05 Oct 2020 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
