कटनी. कोतवाली थाना के गौतम बंधवा राजीव गांधी वार्ड में देर रात एक वृद्ध की हत्या कर आरोपी नकदी, जेवर व सामग्री ले गए। घटना के समय मृतक की पत्नी मोहल्ले में ही हरतालिका व्रत का पूजन करने गई थी। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोतवाली, माधवनगर और कुठला पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार गौतम बंधवा निवासी एसएस राजपूत अपनी पत्नी उषा के साथ कॉलोनी में रहते थे। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनका विवाह हो गया है। हरतालिका पर्व होने के कारण पत्नी उषा राजपूत मोहल्ले में एक स्थान पर पूजन करने गई थीं। रात को 3 बजे के लगभग जब वे वापस लौटी तो का दरवाजा खुला पाया और कमरे में पहुंची तो पति की बिस्तर में खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी।
Chit fund company – रकम दोगुनी कराने के फेर में फंसे लोग, कंपनी ले उड़ी लाखों रुपये…
महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। वृद्ध के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया है और उसके बाद बदमाशों ने घर की अलमारी पेटियां आदि खंगाले, जिसमें जेवर, नकदी व अन्य सामग्री लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी लगते ही एसपी ललित शाक्यवार, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा, माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे, थाना प्रभारी विपिन सिंह, खिरहनी चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा सहित फारेंसिक एक्सपर्ट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा खोजी श्वान सहारा लिया है, जो कॉलोनी के चक्कर लगाकर वापस लौट आया। जिससे कुछ खास सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला। दूसरी ओर पुलिस मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में पुलिस बल लगातार जांच में जुटा हुआ है।