25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन में महज 15 मिनट पानी, कलेक्टर के यहां बाल्टी लेकर जाएंगी महिलाएं

एक वार्ड में तीन दिन में महज 15 मिनट के लिए पानी मिल रहा है, ऐसे में लोगों ने परेशान होने के बाद बाल्टी लेकर कलेक्टर के यहां पहुंचने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
3 दिन में महज 15 मिनट पानी, कलेक्टर के यहां बाल्टी लेकर जाएंगी महिलाएं

3 दिन में महज 15 मिनट पानी, कलेक्टर के यहां बाल्टी लेकर जाएंगी महिलाएं

कटनी. प्रदेश में अभी गर्मी की शुरूआत ठीक से भी नहीं हुई है कि भीषण जल संकट गहराने लगा है, शहर के एक वार्ड में दो दिन छोड़कर आधा घंटे पानी मिल रहा है, तो एक वार्ड में तीन दिन में महज 15 मिनट के लिए पानी मिल रहा है, ऐसे में लोगों ने परेशान होने के बाद बाल्टी लेकर कलेक्टर के यहां पहुंचने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार अधिकतर वार्डों में जल संकट गहरा चुका है, जिसका मुख्य कारण पेयजल आपूर्ति भी करीब दो से तीन दिन छोड़कर की जाना है, आश्चर्य की बात तो यह है कि दो-तीन दिन बाद मिलने वाला पेयजल भी गंदा मिल रहा है।

प्यास बुझाने टैंकर से पानी

माधवनगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा दो दिन बाद महज आधे घंटे के लिए पेयजल वितरण किया जा रहा है, वह भी गंदा होने के कारण लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए अन्य वार्डों से पानी लाना पड़ता है, कई लोग तो अभी से टैंकर से पानी मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसी प्रकार शहर के रामनिवास सिंह वार्ड जहां तो तीन दिन में एक बार पेयजल वितरण होता है, वह भी महज 15 मिनट के लिए होता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वार्ड में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लोगों को पानी के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है, यहां बच्चे से लेकर बूड़े और महिलाएं तक सभी कतार में खड़े नजर आते हैं।

पार्षद ने आरोप लगाया

पार्षद राजेश जाटव ने आरोप लगाया है कि नल जल योजना तो लागू कर दी है ओर आम जनता को पानी सप्ताह में मात्र चार दिन ही दिया जा रहा है। पानी का बिल पूरा जमा करवा दिया जाता है। पम्प चालक महेंद्र उपाध्याय को सुपर वाइजर बना दिया गया है और जनता के साथ उसका व्यवहार अनुचित रहता है।

यह भी पढ़ें : विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, बेटी के माता-पिता बोले पहले ही मर गई थी

खाली बाल्टी लेकर जाएंगे कलेक्टर के पास
अमृत नल जल योजना के तहत हर एक घर में नल का कनेक्शन तो कर दिया गया। यह बोला भी गया था की 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी। लेकिन गर्मी आने से पहले ये हालात हो गए की नगर पालिका निगम द्वारा मात्र तीन दिन 15 मिनट ही पानी आम जनता को दिया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन पानी को लेकर विवाद होता है। पार्षद राजेश जाटव ने कहा की अगर जल्दी पानी को लेकर सुधार नहीं किया गया तो कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के यहां बाल्टी लेकर महिलाएं पहुंचेंगी । यह चेतावनी पार्षद राजेश जाटव सहित वार्डवासी फूलमती चौधरी , मानवती चौधरी, ममता, प्रेमवती, भगवती, जयदेव चौधरी, चन्दन गुड्डी बाई आदि ने दी है।