19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनिज परिवहन में ताक पर अफसरों के निर्देश, जारी है खुलेआम मनमानी

पटरा हटे न ओवरलोडिंग पर लगी लगाम, खनन में भी ताक पर नियम.

less than 1 minute read
Google source verification
Overloaded limestone transport in Camor

कैमोर में ओवरलोड लाइमस्टोन परिवहन.

कटनी. जिले में खनिज परिवहन के दौरान मनमानी थम नहीं रही है। ताजा तस्वीरें कैमोर की है, यहां लाइम स्टोन परिवहन के दौरान खुलेआम नियमों को ताक पर रख दिया जा रहा है। नागरिकों ने बताया कि सीमेंट इकाई में लाइम स्टोन परिवहन के दौरान पटरा लगाकर ओवरलोडिंग हो रही है।

यहां कई बार बिना पिटपास के ही परिवहन के मामले भी पूर्व में सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मनमानी लगातार जारी है। बतादें कि जिले में लाइमस्टोन, बाक्साइड, रेत व अन्य खनिज के मामलों में खनन से लेकर परिवहन के दौरान मनमानी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्थानीय जनों का कहना है कि कई मामलों में राजनैतिक दलों के प्रमुख लोगों के हस्तक्षेप के कारण भी कार्रवाई नहीं होने के मामले सामने आते रहे हैं। जिले में खनिज परिवहन के दौरान पटरा हटाने के निर्देश कलेक्टर व एसपी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में दो बार दी जा चुकी है।

जानकर ताज्जुब होगा कि इसके बाद भी यहां खनिज परिवहन के दौरान कार्रवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर-एसपी के निर्देश ताक पर रख दिए गए हैं। बैठक में एसडीएम व थाना प्रभारियों को खनिज परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। अब मनमानी पर कार्रवाई नहीं होने से जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Read also

पुलिस के बरामद करते ही चोरी गई दोपहिया वाहन हुई कई गुना मंहगी : VIDEO

कटनी मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने एक साल में नहीं ली सुध