
निर्वाचन दक्षता परीक्षा: कोई अफसर हिचकिचाया तो किसी ने खटाखट दिए जवाब
कटनी. परीक्षा तो परीक्षा होती है वह विद्यार्थी की हो या फिर अधिकारी व कर्मचारियों की, प्रश्नपत्र को लेकर भय का माहौल अधिकांश परीक्षार्थियों में रहता है और जब बात हो निवार्चन को लेकर तो सख्ती का डर अलग रहता है। ऐसा ही कुछ नजारा रहा जबलपुर के पीएसएम स्कूल का, जहां पर कटनी जिले के सभी एसडीएम (रिटर्निंग अधिकारी), तहसीलदार व नायब तहसीलदारों (सहायक रिटर्निंग अधिकारी) ने इम्तिहान दिया। इस दौरान किसी ने ऑनलाइन खटखट जवाब दिया तो कोई सवालों को लेकर हिचकिचाया और बगलें झांकता रहा। परीक्षा में पास होने के लिए जिले के सभी 24 अधिकारियों ने परीक्षा दी और अच्छे नंबर से पास होने की उम्मीदों से हैं।
विधानसभा चुनाव में रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की चुनाव आयोग ने दक्षता परीक्षा ली। दो सेट में आयोग ने अधिकारियों से ऑन लाइन 10-10 प्रश्न पूछे हैं। पहले सेट के जो प्रश्न थे वे इस पर फोकस थे कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। दूसरे सेट के सवाल ऐसे रहे कि अधिकारियों को इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। परीक्षा के बाद अब कई अधिकारियों को परिणाम का डर भी सता रहा है लेकिन सभी ने पेपर बेहतर जाने की बात कही है।
यह चला परीक्षा का दौर
पीएसएम स्कूल में आयोजित परीक्षा में आधे घंटे तक परीक्षा से संबंधी ट्रेनिंग सेशन चला। परीक्षा में कैसे प्रश्र आने हैं, उनका कैसे उत्तर देना है आदि के संबंध में बताया गया। इसके बाद पहले सेशन एक लिंक भेजी गई, जिसमें 80 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना था। फिर 15 मिनट बाद दूसरी लिंक भेजी गई। इसमें 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना है। जो पास नहीं होंगे उनकी फिर से ट्रेनंग कराकर परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा निर्वाचन में कार्य में पूरी परिपक्वता होने को लेकर पहल की गई है। निवार्चन आयोग इस बार पूर्ण रूप से दक्ष अधिकारियों की निगरानी में चुनाव कराने के मूड में है।
तीन माह पहले से चल रही थी तैयारी
उल्लेखनीय है कि मई माह से निर्वाचन के निर्देश पर प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन शुरू हो गया था। मई, जून, जुलाई तक ट्रेनिंग चली। 60 से 70 अधिकारियों के बैच बनाकर का भोपाल में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को ट्रेनिंग दी गई। परीक्षा में अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हुए। इस दौरान तीनों प्रकार की इवीएम बीयू, सीयू व वीवीपैट से सबंधित प्रश्न पूछे गए, नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सवाल, मतदान दलों से संबंधित, निर्वाचन परिणाम के संबंध में धाराओं के संबंध सहित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा के तहत सवाल पूछे गए।
यहां से शामिल हुए अधिकारी
परीक्षा में विजयराघवगढ़-बरही, बड़वारा, कटनी, रीठी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद आदि से अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मतदान कार्य में नियुक्ति को लेकर आए सवाल में अधिकार असमंजस में रहे कि कौन नियुक्ति करता है, तो इसका उत्तर जिला निर्वाचन अधिकारी करता है यह रहा, लेकिन अधिकांश को यह था कि आरओ नियुक्ति करते हैं।
वर्जन
जिले के जितने भी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार हैं जिन्होंने पहले प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था, उनकी चुनाव आयोग के निर्देश पर दक्षता परीक्षा जबलपुर में आयोजित हुई है। जो परीक्षा में फेल होंगे, उनको निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फिर से प्रशिक्षित कर परीक्षा कराई जाएगी।
अवि प्रसाद, कलेक्टर।
Published on:
18 Sept 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
