22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंद मेले में लगाए एक से बढ़कर एक स्वाद के चटखारे, अनूठे संग्रह में भी करी खरीददारी, देखें वीडियो

अग्रवाल समाज का अग्रवाल धर्मशाला में सावन मेला व आनंद मेले का आयोजन

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 30, 2018

sawan mela in katni

sawan mela in katnisawan mela in katni

कटनी. सावन का महीना शुरू होते ही त्योहारो का दौर शुरू हो गया है। समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों द्वारा हरियाली महोत्सव सहित कई आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को सांवन मेला और आनंद मेले का आयोजन किया गया। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में न सिर्फ घरेलू सामग्री के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे बल्कि व्यंजन के स्टॉलों में खासी भीड़ रही। लोगों ने एक से बढ़कर एक व्यंजनों का स्वाद चखा और आनंद मेले का लुत्फ उठाया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनु श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला मंडल की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक साथ समाज के लोग एकत्रित हो जाते हैं बल्कि कुशल क्षेम का भी पता चल जाता है। सावन मेले से लोग अपनी गृहस्थी के लिए कई जरुरत के सामान ले सकते हैं।

स्टॉलों में रखी खासी भीड़
सांवन मेले में समाज की महिलाओं द्वारा खास इंतजाम किए गए थे। स्टॉल बड़े ही आकर्षण ढंग से लगाए गए थे। ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम, हैंडमेड बैग, साड़ी, कुर्ती, बनारस साड़ी, बनारसी दुपट्टा, भगवान के वस्त्र आभूषण, स्टेशनरी, पेंटिग्स, गेम जोन, मेहंदी आट्र्स, नेल ऑर्ट के स्टॉल खास रहे। यहां पर लोगों ने जमकर खरीददारी की और आर्ट सीखी।

आनंद मेले में खास रहे ये स्टॉल
आनंद मेले का आकर्षण व्यंजनों के स्टॉल रहे। यहां पर कोल्ड कॉफी, शूटर, आइसक्रमी, गुलाब जामुन, रसमलाई, भेलपुरी, पापड़ चाट, सैंडविच, मोमोज, पिज्जा, पेस्टी आदि का स्वाद चखा। पान स्टॉल भी खास रहा।

इनकी रही उपस्थित
सावन मेले में अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, उर्मिला, केदार, स्वप्निल, कंछेदी अग्रवाल, मुरली मनोहर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनिरूद्ध अग्रवाल, केके अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, राज अग्रवाल, मालती, ममता अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, कुंती अग्रवाल, अंजना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों की उपस्थिति रही।