13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटों के तीन हाइवा न्यायाधीश ने कराए जब्त, ढोई जा रही थी ओवरलोड गिट्टी

बरही में की गई कार्रवाई, पूर्व में भी ओवरलोडिंग में कई बार पकड़े जा चुके हैं वाहन, चार हाइवा बरही थाने में कराए खड़ाजिलेभर में ओवरलोडिंग का खेल, खनिज, परिवहन व पुलिस नहीं कर रही प्रभावी कार्रवाई

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 18, 2023

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटों के तीन हाइवा न्यायाधीश ने कराए जब्त, ढोई जा रही थी ओवरलोड गिट्टी

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटों के तीन हाइवा न्यायाधीश ने कराए जब्त, ढोई जा रही थी ओवरलोड गिट्टी

कटनी. जिलेभर में खनिज संपदा रेत, गिट्टी आदि का न सिर्फ मनमाना दोहन हो रहा है बल्कि परिवहन में भी नियम-कायदे ताक पर रखे जा रहे हैं। इस कारोबार में सफेदपोश भी संलिप्त हैं और पैठ के चलते नियमों को धता बता रहे हैं। इसका खुलासा एक बार शुक्रवार को हुआ। बरही थाना क्षेत्र में चल रहे गिट्टी के मनमाने कारोबार पर न्यायाधीश ने शिकंजा कसा है। जो कार्रवाई परिवहन विभाग, खनिज, पुलिस व राजस्व को करनी चाहिए थी वह कार्रवाई न्यायाधीश को करनी पड़ी। इस कार्रवाई के बाद से एक फिर हड़कंप मचा है क्योंकि गिट्टी लोड जो चार हाइवा जब्त हुए हैं उनमें से तीन हाइवा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल के बेटे संदीप पायल व मंदीप पायल के हैं। वाहनों को जब्त कर थाना में खड़ा कराया गया है व वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार न्यायाधीश ने खितौली की ओर से बरही की तरफ आ रहे चार हाइवा वाहनों को करौंदी कलां के जंगल में रुकवाया। जांच कराई तो वाहनों में ओवरलोड गिट्टी मिली। न्यायाधीश ने गिट्टी से भरे ओवरलोड हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच 1811, एमपी 21 एच 2412, एमपी 21 एच 2212 व सीजी 04 एनजेड 1857 को जब्त कराया है। इसमें से पहले तीन हाइवा संदीप पायल, मंदीप पायल व एक हाइवा श्री गुप्ता के हैं। वाहनों को जब्त कराकर अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

शहर में भी ओवरलोडिंग, लेकिन नहीं नजर
शहर में रेत, गिट्टी के वाहन फर्राटे भरते हैं। नो-एंट्री खुले ही रात 11 बजे से शहर में हाइवा व डंफर धमाचौकड़ी मचाते हैं। क्षमता से अधिक भार के वाहन लोड लेकर खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज से निकल रहे हैं। इतना ही नहीं मॉडल रोड सहित उपनगरीय क्षेत्र में जमकर ओवरलोडिंग का खेल हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग खनिज, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, संबंधित थाना पुलिस व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। नेता भी इस मनमानी पर चुप्पी साधे हुए हैं। शहर में जगह-जगह यातायात पुलिस के प्वाइंट हैं, बावजूद इसके इस मनमानी पर नजर नहीं पड़ रही। परिवहन विभाग को तो नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कोई सरोकार ही नहीं है। यदा-कदा की दिखावे की कार्रवाई की जाती है।

अब यह हो गया है जुर्माना
यातायात थाना प्रभारी सूबेदार विनोर विनोद दुबे ने बताया कि पहले ओवरलोड खनिज आदि पर 500 रुपए प्रतिटन जुर्माना लगता था। अब मप्र शासन ने बढ़ा दिया है। ओवरलोड वाहन पाए जाने पर पहले टन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लग रहा है। इसके बाद ओवरलोड होने पर एक-एक हजार रुपए प्रतिटन जुर्माना लग रहा है। इसके अलावा वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया जा रहा है ये दोनों जुर्माना लगाए जा रहे हैं। ओवर हाइट होने पर खनिज संपदा को तय मानक से अधिक वाहन की बॉडी बढ़ाकर माल ढोया जा रहा है तो इसमें 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। पहले दो हजार रुपए जुर्माना लगता था।

अभी तक सिर्फ दो कार्रवाई
6 मार्च से नए नियम लागू हो गए हैं। नियम में हुए बदलाव के बाद पुलिस द्वारा अभी तक कोई प्रभारी कार्रवाई नहीं की गई है। यातायात पुलिस द्वारा अभी तक सिर्फ दो जुर्माने की कार्रवाई की गई है। ओवर लोड कार्रवाई के प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए हैं।

जिलेभर में जारी है मनमानी
जिलेभर में ओवरलोडिंग का खेल जारी है। रेत, बाक्साइड, डोलोमाइट, मुरम, पत्थर, मार्बल, लाइम स्टोन, गिट्टी से लेकर सीमेंट, लोहा, अनाज व अन्य सामग्री ओवरलोड ढोई जा रही है। जिले के बड़वारा, बरही, विजयराघवगढ़, कैमोर रीठी, बाकल, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, ढीमरखेड़ा, उमरियापान थाना क्षेत्र में मनमानी जारी है। हाइवा, ट्रक, ट्राला, बल्कर, ट्रेलर में ओवरलोडिंग हो रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।

वर्जन
गिट्टी लोड 4 हाइवा न्यायाधीश द्वारा जब्त कराए गए हैं। वाहनों का वजन कराकर ओवरलोड के प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जुर्माना व वैधानिक कार्रवाई न्यायालय के द्वारा की जाएगी।
सुधाकर बारस्कर, बरही थाना प्रभारी।