
जागृति पार्क में आयुर्वेद औषधि हर्बल वाटिका की स्थापना.
कटनी. जिले में आयुष विभाग लोगों को घर में मौजूद औषधियों से परिचित कराएगा। इसके लिए नवाचार करते हुए जिला आयुष विभाग ने जागृति पार्क में आयुर्वेद औषधि हर्बल वाटिका की स्थापना की है। जिसमें 62 प्रकार के औषधि पौधे रोपे गए हैं। इन औषधीय पौधों के विषय में लोग जान सके और उससे अपने घर में ही छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज किया जा सके, इस उद्देश्य को लेकर वाटिका की स्थापना जिला आयुष विभाग ने की है।
बतादें कि जाग्रति पार्क में पौधरोपण को लेकर पत्रिका द्वारा बीते पांच वर्षों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नागरिकों की सहभागिता और प्रशासन के सहयोग से हजारों की संख्या में पौधरोपण हुआ है। ये पौधे अब तैयार होकर वृक्ष का रूप ले रहे हैं।
आयुष विभाग ने 15 अगस्त को पौधों का रोपण कर वाटिका स्थापित की। इसमें अश्वगंधा, बच, नागद्रोण, आंवला, गिलोय, तुलसी, अदरक, हल्दी, कालमेघ, वनप्लानडू सहित 62 प्रजाति के आयुर्वेद से जुड़े पौधे रोपे गए हैं। माधवनगर के जागृति पार्क में वाटिका स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को औषधि पौधों का ज्ञान हो सके। इसको लेकर बकायदा आयुष विभाग की ओर से एक कर्मचारी भी वाटिका में तैनात किया जाएगा। कर्मचारी वाटिका देखने आने वालों को औषधि पौधों की जानकारी देंगे और किस पौधे का उपयोग किस बीमारी से बचाव के लिए किया जा सकता है, उसके विषय में भी जागरूक किया जाएगा।
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. आरके सिंह के अनुसार वाटिका के बीचों बीच भगवान धनवंतरी की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके अलावा आयुर्वेद से जुड़े स्लोगन भी चारों ओर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को घर, किचिन व बगीचों में उपलब्ध औषधियों के विषय में जानकारी मिल सके। वाटिका में ही लोगों को तैयार औषधि भी स्टॉल बनाकर उपलब्ध कराना भी विभाग की आगामी कार्ययोजना में शामिल है। वाटिका में 15 अगस्त को मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने औषधि पौधों का रोपण किया।
Published on:
18 Aug 2021 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
