प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट प्ले ग्राउंड में प्रतिदिन की तरह कावसजी वार्ड निवासी अहमद सिद्धिकी योगा कर रहे थे। तभी अचानक ओलों की बारिश होने लगी, जब तक सिद्दिकी संभल पाते, उनकी आंख पर एक बड़ा ओला आकर गिर गया। ओला इतनी जोर से गिरा कि उनकी आंख घायल हो गई और खून निकलने लगा। मौजूद साथियों ने तत्काल अहमद को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर टांके लगाए और पट्टी बांध दी। डॉक्टरों के अनुसार आंख की रोशनी पर कितना फर्क पड़ा है ये घाव ठीक होने के बाद ही पता चलेगा।