21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्पूर चंद्र कुलिशजी की याद में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प, देखें वीडियो

जयंती पर जागृति पार्क में जागृति संस्था व हरे ब्रम्हा योग समिति ने किया पौधरोपण  

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 21, 2021

कर्पूर चंद्र कुलिशजी की याद में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प, देखें वीडियो

कर्पूर चंद्र कुलिशजी की याद में रोपे पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प, देखें वीडियो

कटनी. पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिशजी की जयंती के अवसर पर जागृति पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनकी याद में समाजसेवी संस्था जागृति एवं हरे ब्रह्मा योग समिति के सदस्यों ने पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान शहर के समाजसेवियों, व्यापारियों, चिकित्सकों ने पौधरोपण किया कर्पूर चंद्र कुलिश की याद में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। सभी लोगों ने संकल्प लिया कि अब इसी तरह हर वर्ष कुलिशजी की याद में पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी डॉ. ब्रह्मा जसूजा, जाकिर हुसैन, अतुल जैन, पन्नालाल सहित लालचंद मोटवानी, टहलराम, महेश पोपटानी, राजकुमार केसवानी, मुकेश जसूजा, सुशील दास, अशोक रोचलानी, अमरलाल, सचानंद वीरवानी, सुशील कृष्णानी, गंगाराम बजाज, भाग चंद्र, राजा ठारवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने आगे भी पौधरोपण करने उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। समाजसेवी जाकिर हुसैन ने कहा कि पत्रिका की पहल पर जागृति पार्क में हजारों की संख्या में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ है। यहां पर लोगों ने स्वफूर्त आगे आकर यहां पर ऑक्सीजन टैंक विकसित करने संकल्प लिया और कारवां बढ़ता चला गया है। पार्क को लगातार बेहतर बनाने प्रयास जारी हैं।