
पौधे रोपते समाजसेवी व जनप्रतिनिधि।
कटनी. जिस तरह से हम हर व्रत पूजन को उत्साह पूर्वक मनाते हैं, उसी तरह से पौधरोपण को भी उत्सव की तरह मनाना चाहिए। पौधे रोपने तक ही हमारा काम सीमित न रहे, उनका पेड़ बनने तक संरक्षण करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। यह बात पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत मां जालपा योग समिति के ासथ इंद्रानगर बाइपास में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पार्षद सुभद्रा सोनी ने कही। उन्होंने पत्रिका के अभियान की सराहना की और कहा कि आज जिस तरह से बारिश की स्थिति है, इसके लिए हम सभी दोषी हैं। इससे पहले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजनों ने फलदार, औषधि व छायादार पौधों का रोपण किया। साथ ही उनके संरक्षण का पार्षद सोनी ने सभी को संकल्प दिलाया। लोगों ने खुद पौधों की रक्षा करने और अन्य जनों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मां जालपा योग समिति की सदस्य रंजना बहरे, भारती बहरे, पुष्पलता सोनी, राशि सोनी, डॉ. रमेश सोनी, राजेश बहरे, संतोष बहरे, गगन रावत, रामसिंह, आर्यंस यूथ क्लब अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, राम सिंह, महर, श्रष्टि, विपल्व, नवीन कुमार, छोटू, जानकी देवी सहित अन्य जन मौजूद थे।
जुहली शासकीय स्कूल में हुआ पौधरोपण
हरित प्रदेश अभियान में शासकीय जुहली स्कूल में पर्यावरण संरक्षण समिति की अगुवाई में स्थानीय जनों व छात्रों, शिक्षकों ने पौधे रोपे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. मानसी गुप्ता मौजूद थीं। उन्होंने जीवन में पेड़-पौधों का महत्व छात्रों को बताया। जिसके बाद स्कूल परिसर में आधा सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण समिति सदस्यों, स्थानीय जनों व छात्रों ने किया। डॉ. गुप्ता ने अभियान में शामिल लोगों को पौधों के संरक्षण व सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इन्होंने किया पौधरोपण
इस दौरान समिति अध्यक्ष रामाधार चतुर्वेदी, गरीबदास रजक, ब्रजकिशोर मिश्रा, महेश रोचलानी, आशीष दुबे, आशीष उपाध्याय, राजेश पटेल, अनुग्रह चतुर्वेदी, जनार्दन, गौरव कुशवाहा, चिन्ना, खेमचंद, मनीष श्रीवास, राजकमल चौरसिया, उमेश विश्वकर्मा, शुभम रघुवंशी, उत्कर्ष त्रिपाठी, लवकेश निषाद, अजय चक्रवर्ती, राज त्रिपाठी, रवि सिंह, नसीब, युवराज, अमित पटेल सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
01 Sept 2019 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
