19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना से पहले विस्फोटक पदार्थ सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ, पुलिस को बताया कि मछली मारने में करते थे उपयोग, विजयराघवगढ़ व कैमोर पुलिस ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 02, 2023

विस्फोटक पदार्थ सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, क्रेता-विक्रेता दोनों पर एफआइआर

विस्फोटक पदार्थ सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, क्रेता-विक्रेता दोनों पर एफआइआर

कटनी. विजयराघवगढ़ व कैमोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को दबोचा है, जिसके पास से विस्फोटक पदार्थ जब्त हुआ है। दोनों थानों की पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ खरीदने व बेचने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर लेकर दोनों थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने विस्फोटक का उपयोग मछली मारने के लिए करना बताया है। आरोपियों द्वारा वास्तव में किस काम के लिए खरीदी-विक्री करते थे यह पता लगा रही है।
विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 120 नग विफोटक पदार्थ जब्त किया है। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पहिया वाहन में दो व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ कैमोर सलैया तरफ से टीकर होते हुए उमरिया तरफ जा रहे हैं। उक्त सूचना पाते ही विजयराघवगढ़ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। आइटीआइ कॉलेज रोड विगढ़ के पास पुलिस को देखकर मोटर साइकिल चालक गाड़ी को मोडकऱ भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। याशीन शाह (46) एवं रामदयाल वर्मा पिता (55) दोनों निवासी चंदिया जिला उमरिया होना बताया। हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिनके पास मिली बोरी से 120 नग विस्फोटक पदार्थ करीब 13 हजार कीमत के मिले। उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में वैद्य लायसेंस नहीं मिला। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पूछताछ में विक्रेता सतीष कुमार पयासी (35) निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर, अमित कुमार पयासी (47) निवासी ग्राम भटूरा मैहर, रामकरण पटेल (56) निवासी मझगवां तहसील अमरपाटन जिला सतना (मैहर) का नाम खुलासा हुआ, जिनको गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। वहीं विजयराघवगढ़ पुलिस यासीन, सतीश, रामदयाल वर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

कैमोर पुलिस ने विक्रेता व क्रेता पर की कार्रवाई
इस मामले में कैमोर पुलिस ने भी कार्रवाई की है। अमित पयासी निवासी भटूरा थाना बदेरा जिला मैहर द्वारा विस्फोटक पदार्थ बेचा जा रहा था। उसके पास से पास से पुलिस ने इको पॉवर एक्सप्लोसिव बूस्टर 25 एमएम, 125 ग्राम के 80 नग, ओडी 80 नग, डेटोनेटर वायर 22 फीट कुल कीमती 11 हजार 300 रुपए सहित एक दो पहिया वाहन जब्त किया है। अमित से ही मो यासीन, रामकरण पटेल (56) निवासी मझगवां थाना अमरपाटन, हाल निवासी अमरैयापार ने विस्फोटक पदार्थ लिया था, इसलिए पुलिस ने आरोपी बनाया है। कैमोर पुलिसने अमित व रामकरण को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।