30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पुलिस मनचलों को पकड़ती रही वहां लड़की का वीडियो बनाकर युवक ने किया ये घिनौना काम…

किशोरी से करता था छेड़छाड़, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे तीन लाख, कुठला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

2 min read
Google source verification
Police arrested girl's video maker

Police arrested girl's video maker

कटनी. एक ओर जहां महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा मचनलों व असामाजिक तत्वों को पकड़कर जेल भेजा रहा है वहीं कुठला थाना अंतर्गत एक किशोरी को एकतरफा प्यार में डूबे युवक द्वारा परेशान करते हुए छेड़छाड़ करने व वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त किशोरी ने इसकी शिकायत परिजनों से की तो परिजनों ने युवक के घरवालों को समझाइश दी। जब युवक नहीं तो पीडि़तों ने एफआईआर दर्ज करवाई।
कुठला पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिओम गर्ग निवासी कुशवाहा नगर के खिलाफ 354,354 डी, 506, 385 ताहि 11/1, 2/12 बालको के संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी किशोरी को उसका अश्लील वीडियो अपने पास होने का कहता था और उसे वायरल कर देने की धमकी देते था। वीडियो वायरल न करने के एवज में उसने किशोरी से ३ लाख की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की तो माता-पिता ने आरोपी के घर जाकर उसके माता-पिता को समझाने के लिए कहा, लेकिन आरोपी नहीं माना और किशोरी को लगातार परेशान करता रहा।
शोहदों का पुलिस ने निकाला जुलूस
कुठला थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सड़कों से निकलने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते ५ शोहदों को दबोच लिया। पुलिस ने सभी शोहदों को सबक सीखने व आमजन में सुरक्षा का संदेश देने इनका जुलूस निकाला। आजाद चौक से मिशनचौक तक पुलिस इन पांचों आरोपियों को पैदल लेकर निकली। इस दौरान देखने वालों का जमावड़ा लगा रहा। इधर, कोतवाली व महिला थाना पुलिस ने स्कूल व कॉलेजों के बाहर दबिश दी।
तत्वों के ठिकानों को हटाया
थाना प्रभारी कीर्ति शुक्ला गल्र्स कॉलेज पहुंची और बाहर खड़े युवकों को जमकर फटकार लगाई। कुछ से खड़े होने का कारण पूछा तो कुछ को सख्ती से दोबारा न खड़े होने की हिदायत दी। कॉलेज के बाहर लगे ठेले-टपरों को हटवाया गया। शुक्ला ने कहा कि इन ठेले-टपरों की आड़ में शरारती तत्वों का जमघट लगता है जो छेड़छाड़ व छींटाकशी करते हैं।

Story Loader