14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार पहिया वाहन चुराए, एक के पुर्जे खोले, दूसरे को बेचने की थी तैयारी…

माधवनगर, कुठला पुलिस की टीम के हाथ लगा वाहन चोर गिरोह, दो वाहन किए जब्त

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Sep 17, 2019

चार पहिया वाहन चुराए, एक के पुर्जे खोले, दूसरे को बेचने की थी तैयारी...

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

कटनी. शहर से चारपहिया वाहन चोरी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दो वाहन चोरी करने के साथ ही एक वाहन के पुर्जे खोलकर गिरोह ने बेच दिए थे तो दूसरे को बेचने की तैयारी में थे। माधवनगर व कुठला पुलिस के साथ ही साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहन जब्त किए हैं। एएसपी संदीप मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 9 जून को माधवनगर थाना क्षेत्र के दद्दाधाम निवासी राजेश विश्वकर्मा का चार पहिया वाहन और कुठला क्षेत्र के बस स्टैंड से अभिषेक जैन की कार अज्ञात बदमाशों ने पार कर दी थी। इसके अलावा बड़वारा, बरही, स्लीमनाबाद क्षेत्र से भी चारपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत मिली थीं। जिसपर एसपी ललित शाक्यवार ने माधवनगर, कुठला के साथ ही साइबर सेल के सदस्यों की टीम बनाकर पतासाजी में लगाई थी। टीम ने जांच के दौरान दुर्गा चौक निवासी ऋषि सिंह परिहार 32 वर्ष को पकड़कर उससे पूछताछ की। जिसमें ऋषि ने अपने साथी प्रेमनगर निवासी कैलाश बर्मन 30 वर्ष, इंद्रानगर निवासी दुर्गेश सौधिया 32 वर्ष, संजू उर्फ संजय सौंधिया 37 वर्ष के साथ मिलकर दद्दाधाम व बस स्टैंड से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने एक कार रज्जाक उर्फ जाफर अली 41 वर्ष निवासी विजयराघवगढ़ को बेचा था और एक वाहन कैमोर में छिपा कर रखा था। पुलिस ने एक वाहन के पुर्जे और एक चारपहिया वाहन आरोपियों की निशानदेही में जब्त करते हुए रज्जाक को भी गिरफ्तार किया है।

रेत कारोबार पर बरही निरीक्षक, एसआइ का नहीं थम रहा विवाद, फिर वायरल हुआ वीडियो...

बिना चाबी वाहन स्टॉर्ट करने में माहिर है ऋषि
एएसपी मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ऋषि बिना चाबी के चार पहिया वाहनों को स्टॉर्ट करने में माहिर है। आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सीएसपी एमपी प्रजापति, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, साइबर सेल प्रभारी रोहित डोंगरे, फारेसिंक अधिकारी डॉ. अवनीश सिंसोदिया सहित अन्य जन मौजूद थे। एसपी ने टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।