बाजार में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कोरोनावायरस महामारी कई शहरों में लगातार फैल रही है इसके बाद भी यहां पर बेपरवाही जारी थी। पत्रिका द्वारा इस मुद्दे को लगातार उठाया गया। झंडा बाजार, घंटाघर, अनाज बाजार, किराना मार्केट, गोल बाजार सहित क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। कई पॉइंट पर पुलिस तैनात रहती थी लेकिन यहां पर औपचारिकता निभाई थी। इस मामले को उजागर किया। जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय है।
कटनी. बाजार में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कोरोनावायरस महामारी कई शहरों में लगातार फैल रही है इसके बाद भी यहां पर बेपरवाही जारी थी। पत्रिका द्वारा इस मुद्दे को लगातार उठाया गया। झंडा बाजार, घंटाघर, अनाज बाजार, किराना मार्केट, गोल बाजार सहित क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। कई पॉइंट पर पुलिस तैनात रहती थी लेकिन यहां पर औपचारिकता निभाई थी। इस मामले को उजागर किया। जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय है। कोतवाली थाना विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल घंटाघर, झंडा बाजार, गोल बाजार, मेन रोड सहित अन्य इलाके में करवाई की। लोगों को हिदायत दी गई। मोटरसाइकिल में जो दो लोग बैठ कर आए थे उन्हें रास्ते पर ही उतार दिया गया और सभी को एक सवारी चलने व बहुत आवश्यक पड़ने पर ही बाजार जाने के लिए हिदायत दी गई। इसके अलावा एसडीएम बलवीर रमण भी सीएसपी शशिकांत शुक्ला के साथ शहर का निरीक्षण किया और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने कहा। इस दौरान कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने जो दुकानें अनावश्यक रूप से खुलीं थीं उन्हें बंद कराया व जहां भीड़ थी उनको जमकर फटकार लगाई।
बाजार में नहीं घुसने दिए बड़े वाहन
घंटाघर पर कोतवाली टीआई मुस्तैद रहकर के बाजार में लोडर वाहन एक साथ बड़ी संख्या में रिक्शा, हाथ ठेलों को नहीं घुसने दिया, ताकि बाजार में व्यवस्था ना बिगड़े। घंटाघर में ही लोडर वाहन सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा करके लोडिंग अनलोडिंग कराने की व्यवस्था की गई एवं सभी प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान जो लोग मनमानी कर रहे थे उन्हें चपत भी लगाई और फिर सख्त हिदायत देकर वापस भेजा जो। लोग दो सवारी कर रहे थे उन्हें रास्ते पर उतरकर पैदल घर भेजा।
मास्क ना लगाने वालों को लगवाई उठक बैठक
कार्रवाई के दौरान कई लोग जानबूझकर भी मनमानी करते दिखे। कोरोना वायरस की भयावहता जान कर भी लापरवाही कर रहे हैं। इस दौरान बाजार पहुंचे लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे। कुछ लोग ऐसे भी थे कि पुलिस पर नजर पड़ते ही यहां वहां से कटकर निकल रहे थे। ऐसे लोगों को पुलिस खदेड़ कर पकड़ कर और उठक बैठक लगवा कर सख्त हिदायत दी। इस दौरान पुलिस ने कहा कि दोबारा इस तरह से गलती करते मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि बाजार पहुंचने वाले लोग अधिकांश लोग दो लोग पहुंच रहे हैं। यहां तक कि बाजार बच्चों को लेकर भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता।