19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

मदद का जज्बा: बेंगलुरु में बंधक युवक को पुलिस ने मुक्त कराया, पहुंचवाया सुरक्षित घर, देखें वीडियो

घर पहुंचते ही माता-पिता से लिपट पड़ा युवक

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 15, 2021

कटनी. कटनी पुलिस द्वारा इन दिनों लापता होने वाले बच्चों, किशोरों एवं युवतियों की खूब दस्तयाबी की जा रही है। इतना ही नहीं अन्य राज्यों में बंधक मजदूरों को भी मुक्त कराने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। एक बार फिर कुठला पुलिस ने सकारात्मक पहल करते हुए मदनपुरा गांव के बंधक युवक को मुक्त कराते हुए सुरक्षित घर पहुंचाया है। इस पूरी प्रक्रिया में कुठला थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी की सक्रिय भूमिका रही। जानकारी के अनुसार मदनपुर का बिछडा लडका जो बैगलोर काम कि तलाश मे गया था, जिसे वापस नहीं आने दिया जा रहा था। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह को सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के दिये आदेश निदेश के पालन मे एएसआई विजेंद्र तिवारी, गौरव सेन ने रामकुमार पटेल कि तत्काल मददकर बैगलौर पुलिस से बातचीत कर रामकुमार की कंपनी की मोबाइल लोकेशन देकर फंसे मजदूर को बंगलौर से मुक्त कर रेल टिकट कि व्यवस्था तिवरी द्वारा करवा कर कटनी बुलाया। रामकुमार को उनके घर तक कुठला पुलिस ने पहुंचाया। और पूरे गांव वालो ने कटनी पुलिस के इस कार्य कि प्रशंसा की है। बता दे कि राजकुमार पिता मिट्ठू लाल पटेल उम्र 24 साल निवासी मदनपुरा काम की तलाश में बेंगलुरु कृष्ण पुरम में बीएसपी कंपनी में काम कर रहा था। तबीयत खराब होने पर उसे मजदूरों की कमी होने के कारण अवकाश नहीं दिया जा रहा था जो अपने पिताजी के स्वास्थ्य की खबर सुनकर घर आना चाह रहा था। बेंगलुरु पुलिस से कुर्ला पुलिस थाना प्रभारी विपिन सिंह, एएसआई विजेंद्र तिवारी ने संपर्क कर राजकुमार को उस कंपनी से तत्काल रेलवे स्टेशन छुड़वाया गया एवं रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु से कटनी तक का आने जाने की रेल टिकट की व्यवस्था कुठला पुलिस द्वारा कराई गई एवं एक गरीब परिवार को उस के बिछड़े हुए बालक से मिलवाने का प्रयास किया गया।