
Crime News; कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने व्यापारी का अपहरण
कटनी. जिले के आदतन अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस ने सालभर अभियान चलाया। तीज त्यौहारों से लेकर संवेदनशील मामलों के समय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं। पुलिस ने एक सैकड़ा के लगभग बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के प्रस्ताव कलेक्टर को भेजे हैं और उनमें से दो दर्जन के लगभग बदमाशों पर कार्रवाई हो चुकी है जबकि अन्य प्रकरणों में सुनवाई जारी है। इसके अलावा एनएसए, 110,151 में भी दो हजार से अधिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस ने साल भर में की है।
अब तक 92 के खिलाफ जिलाबदर
जनवरी माह से लेकर अभी तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर के 92 प्रकरण कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कार्यालय को भेजे गए हैं। मामले में 25 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। माह समाप्त होने को है और आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के प्रस्ताव कलेक्टर कार्यालय तक भेजने तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है।
महिलाओं ने लगाया आरोप-बिल्डर कर रहे जमीन पर कब्जा, जेसीबी से तोड़ दी बाड़ी...
22 सटोरियों, मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बदमाश
सालभर में कार्रवाई के साथ ही एक माह पूर्व पुलिस ने जिले भर के सटोरियों व मादक पदार्थ बेचने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ भी अभियान चलाया था। जिसमें मुख्यालय के आदेश पर ऐसे अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया था। मामले में जिला पुलिस ने जिले के सभी थानों में ऐसे 22 अपराधियों की सूची तैयार कराई थी और उनके खिलाफ भी जिलाबदर की कार्रवाई करने प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी को भेजे गए।
खास-खास-
- 1543 के खिलाफ हुई धारा 110 की कार्रवाई
- 11034 मामलों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107-116 के तहत हुई कार्रवाई
- 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की एनएसए की कार्रवाई
- धारा 151 में अभी तक 727 लोगों पर दर्ज किया प्रकरण
- 200 से अधिक पर आम्र्स एक्ट के सालभर में दर्ज हुए मामले
इनका कहना है...
जिले भर में आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जिलाबदर सहित अन्य धाराओं के तहत ऐसे अपराधी जिनसे अशांति की आशंका रहती है, उनपर कार्रवाई की गई हैं।
संदीप मिश्रा, एएसपी
Published on:
27 Dec 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
