
Police questioned the accused Vinay Veerwani
कटनी. दिल्ली एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर के चलते गिरफ्तार किए गए बदमाश को कोतवाली पुलिस मंगलवार को कटनी लेकर पहुंची। आरोपी से पूछताछ की और दोपहर बाद उसे एमएलसी कराते हुए न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूरे मामले में पूछताछ करने में पुलिस जुट गई है। बता दें कि 30 जनवरी को व्यापारी रॉकी मोटवानी पर सब्जी मंडी के साथ साथी बदमाश राहुल बिहारी सहित अन्य के साथ मिलकर कट्टा अड़ाकर मारपीट, 40 लाख की फिरौती मांगने, जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए विनय वीरवानी कटनी से सीधे जयपुर पहुंचा और यहां से हवाई उड़ान भरते हुए थाईलैंड पहुंच गया था। यहां पर कुछ दिन फरारी काटने के बाद दुबई पहुंच गया और लगभग 185 दिनों तक इत्मिनान से फरारी काटी। जब वीजा खत्म होने की बारी आई तो वह दिल्ली पहुंचा। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस के लुक आउट सर्कुलर के चलते 3 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और मंगलवार को कटनी लेकर पहुंची। पुलिस आरोपी से ऑनलाइसन सट्टा, अवैध वसूली सहित अन्य अवैध कारोबार के संबंध में पता लगाएगी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ माधवनगर व कोतवाली थाना में मिलाकर 8 मामले दर्ज हैं। जिला अस्पताल में मुलाहजा कराने के बाद पुलिस आरोपी को जुलूस निकालते हुए पैदल मार्च निकालकर कोतवाली थाने लेकर पहुंची।
जिस मोबाइल के माध्यम से आरोपी विनय वीरवानी के काले कारनामे सामने आता उसे वह दुबई में ही छोडकऱ आना बता रहा है। पुलिस ने भी उसकी बात मान ली है। विनय के किन-किन बदमाशों से संपर्क थे, शहर में किन लोगों से संपर्क में था, यह पता लगाया जाना अब मुश्किल हो गया है।
विनय फरारी के दौरान दुबई में इत्मिनान से जिंदगी काट रहा था। यहां पर बिहार के एक प्रॉपर्टी डीलर अनिमेश यादव से दोस्ती हो गई है, जिसके साथ बढिय़ा होटल में आराम फरमाता था। अपने आप को भी प्रॉपर्टी डीलर बताकर साथ में रहता और दुबई के अलग-अलग शहरों में घूमता फिरता रहा।
राहुल को 41 लाख वसूली का दिया था काम
पहले वीरवानी पुलिस को गुमराह करता रहा कि वह राहुल बिहारी को नहीं जानता। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो बताया कि कुछ साल पहले राहुल बिहारी से दोस्ती हो गई थी। उसने रॉकी मोटवानी से प्रॉपर्टी के फंसे हुए 41 लाख रुपए वसूली का काम दिया था।
लगभग छह माह तक आरोपी दुबई में फरारी काटता रहा, लाखों रुपए वहां पर फूंके। दुबई में रहने के दौरान खर्च कौन और कैसे उठाया, इस संबंध में अभी कोतवाली पुलिस अनजान है। इसके लिए पुलिस अब विनय के बैंक खातों की जानकारी खंगाल रही है। बैंक से स्टेटमेंट रिमांड मांगी है।
बता दें कि माधव नगर निवासी युवा व्यापारी राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी (27) को 30 जनवरी की रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही रोड स्थित डॉक्टर पाल गली से बदमाश कुख्यात राहुल बिहारी, करण बिहारी, विनय वीरवानी सहित अन्य बदमाशों ने अगवा कर लिया था। बदमाश उसे जबरदस्ती कटनी रेलवे स्टेशन के पास ले गए, जहां हथियार की नोक पर बेदम पिटाई करते हुए लूटपाट की। हमलावरों ने राकेश से अंगूठी, चेन, दो ब्रेसलेट, दो मोबाइल व नकद छीन लिए थे। इसके बाद आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
राहुल बिहारी हमला के बाद पकड़ लिया गया था, उसके बाद कुछ माह से जमानत पर है। जमानत के बाद फिर रॉकी की दुकान में गुर्गों को भेजकर लूट कराई थी व धमका दिलाई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है, लेकिन 13 जून से अबतक फरार है। इस अपराधी के विरुद्ध थाना माधवनगर में गाली-गलौज, मारपीट, तोडफोड़, हत्या का प्रयास, अग्नेय अख एवं अपहरण, हत्या सहित 12 अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना कोतवाली कटनी में भी मारपीट, अड़ीबाजी, हत्या, गवाहों को डराना धमकाना, हत्या का प्रयास, बलवा सहित 11 अपराध दोनों थानों में 23 अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना अजाक का स्थाई वारंटी भी है। यह अत्यंत दुर्दात एवं खूंखार आरोपी बन चुका है, इसके बाद भी पुलिस सख्ती नहीं दिखा रही।
वर्जन
आरोपी विनय वीरवानी को दिल्ली से कटनी लाकर गिरफ्तारी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
अजय सिंह, टीआई कोतवाली।
Updated on:
06 Aug 2025 08:23 pm
Published on:
06 Aug 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
