15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंगद की तरह थानों में जमे आरक्षकों-प्रधान आरक्षकों की नहीं हुई सर्जरी!

Police transfer is not transparent

कटनी

Balmeek Pandey

Jun 20, 2025

Gujarat Police Viral Video
गुजरात पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल (ANI प्रतीकात्मक फोटो)

कटनी. नई स्थानांतरण नीति के तहत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने 59 आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों व दो सहायक उप निरीक्षकों को तबादला किया है। इस अनिवार्य तबादला नीति में सिर्फ रस्म अदायगी की गई है। एसपी कार्यालय, अनुभाग कार्यालय, थानों सहित चौकियों में 6 वर्ष से अधिक समय से भी अंगद की तरह जमे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को नवागत एसपी नहीं हिला पाए। मात्र 59 कर्मचारियों की ट्रांसफर सूची मंगलवार को सुर्खियों में रही। थानों में जमे इन पुलिस कर्मचारियों की धाक ट्रांसफर नाति के ऊपर निकली, तभी तो एसपी इनको हिला नहीं पाए। एसपी मुख्यालय में कई लोग 10 साल से अधिक वर्षों से पदस्थ हैं। पीएचक्यू में गहरी पैठ, सफेदपोशों से बेहतर तालमेल का सीधा असर दिखा।

बिजली ने बिजली पर ढाया कहर, ब्लैकआउट से तड़पा शहर, 33-11 केवी लाइनों में फाल्ट, इन्शुलेटर हुए पंचर

सुर्खियों में कई थानों का स्टॉफ

एसपी द्वारा जारी की गई तबादला सूची सुर्खियों में है। कई लोग अंगद की तरह थानों में जमे हैं, जिनको अफसर नहीं हुमसा पाए। बहोरीबंद में एक आरक्षक, झिंझरी चौकी में 6 साल से जमे आरक्षक को एनकेजे भेजा गया है। अनुभाग नहीं बदला गया। प्रधान आरक्षक भी चर्चाओं में हैं। कैमोर थाना में एक आरक्षक 6 साल से अधिक समय से पदस्थ हैं। कोतवाली और माधवनगर थाना में कई आरक्षकों का कार्यकाल तय समय-सीमा से ऊपर है। कई थानों में वर्षों से अटैचमेंट वालों को भी इस सूची में नहीं शामिल किया गया।

एसपी ने कही यह बात

अभिनय विश्वकर्मा, एसपी ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर अभी जितने नाम सामने आए थे, उनका स्थानांतरण कर दिया गया है। हमारे कार्यालय सहित अन्य थानों में जो भी समय-सीमा से अधिक समय से पदस्थ हैं, उनके संबंध में मुख्यालय प्रस्ताव भेजा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।