
Pool Party's Sudarshan Club organized
कटनी. समर सीजन के अंतिम चरण में उमस भरी गर्मी के बीच सुदर्शना क्लब की मेंबर्स ने पूल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें स्वीमिंग के साथ पानी में डांस का लुत्फ महिलाओं ने उठाया। कार्यक्रम में अतिथि मंजू अग्रवाल, शकुंतला भार्गव, डॉ. प्रतिभा रमन, मंजुला दिखित, शशि यादव, मीना खंडेलवाल रहीं। क्लब के धान्या ग्रुप की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ हुई और उसके बाद डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेंबर्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। क्लब अध्यक्ष मीरा भार्गव ने स्वीमिंग से स्वास्थ्य को लेकर होने वाले फायदों की जानकारी दी। दूसरे चरण में व्यंजनों के लुत्फ के बीच मेंबर्स ने स्वीमिंग और पानी में ही रिकार्डिंग सांग्स पर डांस का भी लुत्फ उठाया। दो घंटे चली पूल पार्टी में हर मेंबर्स ने धमाल मचाते हुए इंजाय किया।
आगामी कार्यक्रमों पर भी हुई चर्चा
पूल पार्टी के साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर डिस्कस कर रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान आकांक्षा बरसैंया, भावना आहूजा, सोनल सचदेवा, अलका अग्रवाल, सुनीता कनकने, पूनम गुप्ता, शशि अग्रवाल, रजनी कनकने, राधा सरावगी, पूजा तनवानी, सरिता तीतबरासी, रेखा सोनी, सविता सोनी सहित अन्य जन मौजूद थीं।
Published on:
20 Jun 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
