18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौनिहालों की सुरक्षा: अब माध्यमिक स्कूल में संचालित होगा प्राथमिक स्कूल

Primary school will be run in secondary school

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 06, 2024

Primary school will be run in secondary school

Primary school will be run in secondary school

कटनी. शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि स्कूल भवन अत्यंत जर्जर है। बारिश में छत पूरी तरह से टपक रही है। अत्यधिक वर्षा की वजह से पानी का रिसाव होने और दीवार ढहने के कारण आगामी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस स्कूल के छात्रों की कक्षाओं का संचालन ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द में किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र केके डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जर्जर भवनों में स्कूलों का संचालन न कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि जन शिक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ को जर्जर स्कूल भवन होने की वजह से इस भवन में छात्रों की कक्षाएं नही लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


डेहरिया ने आगामी वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नजदीकी शाला ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द मे छात्रों की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। छात्रों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी जिला परियोजना समन्वयक शाला में पदस्थ शिक्षक एवं भृत्य व रसोईया को सौंपी है। उल्लेखनीय है जिले में ऐसे एक सैकड़ा से अधिक भवन हैं, जो जर्जर हैं। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा के लिए शीघ्र एहतियात बरतने का आवश्यकता है।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा
शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि स्कूल भवन के जर्जर होने, हादसे की आशंका के बीच छाता लगाकर पढ़ाई करने व कराने को विवश विद्यार्थी व शिक्षकों की समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया है। 4 अगस्त के अंक में ‘टपक रही छत, बच्चे व शिक्षिका छाता लगाकर बैठते हैं कक्षा में’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इस मामले को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा संज्ञान में लिया गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए डीपीसी को निर्देश दिए, जिसके बाद बच्चों को सुरक्षित ठिकाने में पढ़ाई के लिए व्यवस्था कराई गई है। इसी प्रकार पत्रिका ने शहर व जिले के अन्य स्कूलों के मामले को 5 अगस्त के अंक में ‘जर्जर भवनों से झांक रहे हादसे, नौनिहालों की जान पर खतरा’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की है, जिसके बाद डीपीसी ने जिले के सभी स्कूल प्रभारियों को सतर्कता बरतने कहा है।

कलेक्टर ने कहा, उपयंत्रियों पर करें कार्रवाई

टीएल बैठक में कलेक्टर दिलीप यादव ने जिले के जर्जर स्कूल भवनों के चिन्हांकन संबंधी कार्य की मंथर गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई है। जिला परियोजना समन्वयक केके डेहरिया को निर्देशित किया है कि वे इस कार्य में कोताही बरतने वाले उपयंत्रियों पर कार्रवाई करें साथ ही जर्जर स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कराए जाने संबंधी जानकारी प्रस्तुत करें और विभागीय उपयंत्रियों की जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश डीपीसी डेहरिया को दिए।

कलेक्टर की हिदायत, जांच कर प्रस्तुत करें जानकारी
कटनी. शहर में बेसमेंट पर अवैध तरीके से कारोबार हो रहा है। कहीं पर रेस्टोरेंट तो कहीं पर दुकानों का संचालन हो रहा हैं। कहीं पान मसाला बिक रहा है तो कहीं पर कार्यालय खुले हुए हैं। दिल्ली में गंभीर हादसा होने के बाद भी नगर निगम के अफसर व प्रशासन नहीं चेता। इस मामले को पत्रिका ने 5 जुलाई के अंक में ‘बेसमेंट में हादसे का व्यवसाय’ नामक शीर्षक से मामला उजागर किया। इस मामले को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने संज्ञान में लिए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम, नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों को जिले के शासकीय भवनों एवं संचालित कोचिंग संस्थानों, होटल, मॉल आदि के बेसमेंट, फायर एनओसी, फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रोनिक सेफ्टी, बिल्डिंग परमिशन, गुमास्ता लाइसेंस के प्रावधानों के अनुसार संस्थानों की जांच कराकर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।