
भजनों में झूमते समाज के लोग।
कटनी. भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ समापन किया गया। 16 जुलाई से 40 दिवसीय व्रत पूजन के साथ ही शहर के गुरुनानक वार्ड, नारायणशाह वार्ड और शांतिनगर झूलेलाल मंदिर में विविध आयोजन किए जा रहे थे। मंदिरों में सुबह पूजन के बाद बहराणा साहिब की ज्योतियों की शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों के बीच निकाली गई। भजनों में नाचते झूमते श्रद्धालुओं ने शहर का भ्रमण किया और कटनी नदी घाटों में महोत्सव का अखंड ज्योति के विसर्जन के साथ समापन हुआ। गुरुनानक वार्ड मंदिर से सुबह 9.30 बजे पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जो शनि मंदिर, शहीद द्वार, नई बस्ती, आदर्श कॉलोनी, चांडक चौक होते हुए कटनी नदी के मसुरहा घाट पहुंची। दीपदान व अक्षत जल में प्रवाहित कर जलदेवता से सुख समृद्धि की कामना की गई। साथ ही 40 दिन से व्रत रह रहे लोगों ने व्रत खोला। नदी घाट में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक चन्द मुलवानी, नेमत ख़ूबचंदानी, सुरेश गांधी, अमर चेतवानी, अशोक बजाज सुनील बजाज, सुनील हसीजा, राजेश ख़ूबचंदानी, संजय खूबचंदानी, श्रीचंद भाटिया, राजा जगवानी, मौसूफ अहमद, रामरतन पायल सहित अन्य जन मौजूद थे।
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान- विभाग का हर परिसर हो हरा-भरा, सभी मिलकर करें प्रयास...
माधवनगर से निकली शोभायात्रा
माधवनगर के बाबा नारायणशाह वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर से भी अखंड ज्योति की शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा माधवनगर गेट पहुंची और कटनी नदी के कटाएघाट में समापन के साथ ही दीपदान व पूजन किया गया। उपनगरीय क्षेत्र के शांतिनगर झूलेलाल मंदिर से भी चालीहा महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान झम्मटमल ठारवानी, खीयल चावला, मनोहर भोजवानी, देवीदास तुल्सयानी, विजय वाधवानी, लक्ष्मण नंदवानी, बंटू रोहरा सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
27 Aug 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
