20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video:आयुक्त व मेयर कार्यालय के सामने फोड़े मटके, बाल्टी बजाकर लगाई पुकार ‘पानी दो-पानी दो’

शहर के 45 वार्ड में टैंकर की व्यवस्था करने, ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज करने की मांग पर आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे कांगे्रसियों ने मानापांचवें दिन भी नहीं हो पाया क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में सुधार, शहर में भीषण पेयजल समस्या

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 24, 2023

Video:आयुक्त व मेयर कार्यालय के सामने फोड़े मटके, बाल्टी बजाकर लगाई पुकार 'पानी दो-पानी दो'

Video:आयुक्त व मेयर कार्यालय के सामने फोड़े मटके, बाल्टी बजाकर लगाई पुकार 'पानी दो-पानी दो'

कटनी. हाथों में बाल्टी, डिब्बा और मटके, जोर-जोर से नारेबाजी, पानी दो-पानी दो, निगम प्रशासन सहित नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे, आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे सहित महापौर प्रीतिसूरी के कार्यालय के सामने मटका फोड़ते कांग्रेसी...। यह नजारा था मंगलवार की शाम नगर निगम का। शहर में पांच दिनों से भीषण पेयजल समस्या है। नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्था नाकाफी है। शहर की 80 फीसदी आबादी में पेयजल के लिए हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। कटायेघाट मार्ग पर पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार दीपू जायसवाल द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य कराए जाने के कारण कर्मचारियों ने बैराज से आने वाली पानी की मुख्य पाइप लाइन को तोड़ दिया है, जिससे पांच दिनों से शहर में 16 एमएलडी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। भीषण गर्मी में एक-एक बूंद के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है।

कांग्रेस पार्षद दल ने किया प्रदर्शन
शहर में बढ़ती गर्मी और पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने खाली मटका और खाली बाल्टी ले जाकर नगर निगम में प्रदर्शन किया। उग्र जनता ने नगर निगम कमिश्नर और महापौर के कक्ष के समक्ष मटका फोड़कर जमकर नारेबाजी की। प्रत्येक वार्ड में एक-एक पानी का टैंकर देकर पानी की आपूर्ति करने और पाइप लाइन तोड़कर जल संकट की स्थिति पैदा करने वाले दोषी ठेकेदार दीपू जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पुरजोर मांग की। प्रदर्शनकारियों को महापौर प्रीति सूरी सहित भाजपा पार्षद मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। आयुक्त को बुलाने पर अड़े रहे। आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने जब व्यवस्था करने व कार्रवाई का आश्वासन दिया तब प्रदर्शनकारी माने।

पीने मिल रहा ना ही निस्तार के लिए पानी
पार्षद मिथलेश जैन ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में ठेकेदार के पाइप लाइन तोडऩे से जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसे नगर निगम द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। लोग कई दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोग पानी के बिना प्यासे और नहाए बिना रह जा रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों द्वारा नगर निगम द्वारा भेदभाव किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के पार्षद पानी के संकट से निपटने के लिए कटनी के समस्त वार्डो में पानी की आपूर्ति करने की मांग कर रहे है। राकेश जैन ने कहा कि नगर निगम के ड्राइवर, डीजल और पानी लेकर भाजपा नेता अपने टैंकर से अपने चहेतों को पानी बांट रहे है। मनोज गुप्ता ने कहा कि शहर की अधिकांश बोरिंग में जलस्तर घटने के कारण पानी नही आ रहा है और आधी गर्मी बीत जाने के बाद भी पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू नही की जा रही। इस दौरान राजकिशोर यादव, रौनक खंडेलवाल, राजेश जाटव, इश्तियाक अहमद, रमेश सोनी, कमलेश चौधरी, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

आज भी रहेगी समस्या
क्षतिग्रस्त पाइपलाइन सुधार के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। पानी लाइन को जोडऩे के लिए बेस बनाया गया है। इसमें उच्च तकनीक का उपयोग किया गया, ताकि सीमेंट 24 घंटे के अंदर मतबूत हो जाए। बुधवार शाम तक सप्लाई लाइन जोड़े जाने की संभावना है। बुधवार को भी शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होगी। टैंकरों के माध्यम से ही बस्तियों में पानी पहुंचाया जाएगा।

फाड़ा ड्यूटी आदेश, कहा कागज में नहीं चाहिए पानी
वीसी से आयुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे रहे। आयुक्त ने बैठकर करने कहा तो प्रदर्शनकारियों ने मना कर दिया। इस दौरान आयुक्त आयुक्त ने ड्यूटी आदेश दिखाते हुए कहा कि 5 दल बनाए गए हैं जो टैंकर से पानी पहुंचा रहे हैं। इस पर पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता ने आदेश की कॉपी फाड़ दी और कहा कि कागजों में पानी नहीं चाहिए, लोगों को पानी मिले।

वर्जन
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण समस्या हुई है। युद्ध स्तर पर सुधार कार्य जारी है। पूरा विभाग जुटा हुआ है। 24 टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। नलकूपों का भी खनन कराया गया है। जहां पर ज्यादा समस्या है वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल विभाग सहित अन्य विभागों की टीम टैंकरों से पानी पहुंचाने में जुटी है। बुधवार तक व्यवस्था सुधरने के आसार हैं।
प्रीति सूरी, महापौर।