
Svachchhata survey team inspected
कटनी. शुक्रवार को शहर में स्वच्छता की नब्ज टटोलने के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) टीम पहुंची। टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सफाई व्यवस्था को देखा और ऑनलाइन रिपोर्टिंग की। हालांकि टीम कब कटनी पहुंची और कहां-कहां पर स्वच्छता सर्वे के लिए भ्रमण किया इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। नगर निगम आयुक्त से लेकर अधिकारी भी पूरे दिन मामले से किनारा काटते रहे। बताया जा रहा है कि पूर्व सूचना के अनुसार पौने 10 बजे एक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची। सबसे पहले नगर निगम की फोटो क्लिक की और फिर नगर निगम के कुछ अधिकारियों के साथ स्वच्छता की हकीकत परखने टीम रवाना हुई। बताया जा रहा है कि पन्नी कॉलोनी, गांधीगंज, चंदी की दफाई, पहरुआ, कोढ़ी मोहल्ला, जिला अस्पताल के समीप, सुभाष चौक सहित शहर के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया। गलियों-नालियों की सफाई व्यवस्था देखी। चौक-चौराहों पर डस्टविन, कचरा कलेक्शन सहित लोगों का फीडबैक लिया।
अधिकारी काटते रहे किनारा
स्वच्छता टीम के निरीक्षण को लेकर नगर निगम के सभी अधिकारी किनारा काटते रहे। नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह से टीम आने को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने अपनी व्यस्तता बताते हुए कुछ भी बताने से इन्कार किया। इसी तरह अधीक्षण यंत्री शैलेंद्र शुक्ला, इंजीनियर आदेश जैन, एचके त्रिपाठी ने कहा कि टीम आई है तो है, लेकिन कहा है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। इंजीनियर सुरेंद्र मिश्रा सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मीडिया को बताने से कुछ भी कहने से इन्कार किया।
एक सप्ताह से जारी थी तैयारी
स्वच्छता टीम को चकाचक दिखाने के लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा एक सप्ताह से पसीना बहाया जा रहा था। कहीं पर पेंटिंड तो कहीं पर रंगाई-पुताई का काम कराया गया। चार दिन पहले ही पहली बार चैन माउंटेड मशीन से कटनी नदी की सफाई कराई गई। शहर के प्रसाधनों को कुछ दिनों से चकाचक रखा जा रहा था, इसके अलावा सफाई व्यवस्था अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ाई गई थी, ताकि नंबर न कट सकें। हालांकि बजबजा रहीं नालियां, सूखा-गीला कचरे का व्यवस्थित निपटान न होना, एमएसडब्ल्यू की मनमानी, आवारा शूकरों की धमाचौकड़ी से बढ़ता संक्रमण, बाजार में अव्यवस्था आदि को नजरअंदाज किया गया।
Published on:
07 Dec 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
