कटनी. होली त्यौहार से पहले शराब के अवैध निर्माण व विक्रय पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सुनील जैन के निर्देश व एएसपी मनोज केडिया के मार्गदर्शन में दो डीएसपी और चार थाना प्रभारियों ने बल के साथ रीठी थाना क्षेत्र के पारधी बाहुल्य ग्रामों में रविवार सुबह दबिश देकर शराब के अवैध कारोबार को खत्म किया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पारधी बाहुल्य ग्राम विरुहली, ललितपुर, बूढ़ा, देवगांव, सुगमा, हरदुआ, मदार टेकरी में पुलिस टीमों ने दबिश दी। इस दौरान यहां पारधियों के घरों में शराब का अवैध कारोबार होता मिला। हाथ भट्टियों में कच्ची शराब तैयार करने के लिए महुआ उबाला जा रहा था तो सैकड़ों की संख्या में डिब्बों में रखकर महुआ लाहन सड़ाया जा रहा था। पुलिस अफसरों ने शराब के अवैध कारोबारियों के घरों व खेत-खलिहानों से महुआ लाहन बरामद किया।
पांच पर एफआईआर, 3200 केजी महुआ किया नष्ट
कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ग्रामों में करीब 3200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसे अफसरों ने मौके पर ही नष्ट कराया वहीं पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि व्यापक पैमाने पर होली में अवैध तरीके से बनी शराब को खपाने की तैयारी थी, जिस पर शराब माफियाओं के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। अफसरों ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान डीएसपी अजाक रितेश कुमार शिव, डीएसपी शालिनी परस्ते, रीठी थाना प्रभारी पूजा मिश्रा, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा, विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल, निरीक्षक अनीता कुड़ापे, एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, बिलहरी चौकी प्रभारी अरुण पाल, सूबेदार अंजू लकड़ा, सोनम उईके सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।