10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने यात्रियों से छीना एनकेजे स्टेशन, ट्रेनों का स्टॉपेज कर दिया बंद

Railway closed NKJ station

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 12, 2024

Railway closed NKJ station

Railway closed NKJ station

तोड़ा जाएगा डाउन ट्रेक पर बना रेल लेवल प्लेटफार्म, टिकट काउंटर भी किया बंद, उपनगरीय क्षेत्र के हजारों शहरवासियों की उम्मीदों पर फिरा पानी

कटनी. ट्रेन व यात्री सुविधाओं की दृष्टि से पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत आने वाले कटनी जिले में रेलवे यात्री सुविधाओं में कटौती कर रहा है। स्टेशन की संख्या व ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाने की बजाय उन्हें कम किया जा रहा है। रेलवे ने अब कटनी-बिलासपुर व कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर स्थित एनकेजे हाल्ट स्टेशन में यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस संबंध में एक आदेश जारी कर यात्रियों से इस रेलवे स्टेशन की सुविधा छीन ली है।
जानकारी के अनुसार एनकेजे हाल्ट स्टेशन कटनी-बिलासपुर व कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड एरिया में स्थित है। रेलवे द्वारा यहां घोषित रूप से गाड़ी संख्या 11651/52 जबलपुर-सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज दे रखा था। इसके अलाव अघोषित रूप से हाल्ट स्टेशन होने के कारण यहां दोनों रूट की अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज होता था। उपनगरीय क्षेत्र एनकेजे व आसपास क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के यात्री कई बार यहां से ही ट्रेनों में सवार हो जाते है। रेलवे ने आदेश में जबलपुर-सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी यहां बंद कर दिया है।

नये स्टेशन की उम्मीदें टूटी
एनकेजे हाल्ट स्टेशन को डेवलप करने व यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग लंबे अर्से से चली आ रही है। शहरवासियों को उम्मीद थी कि यहां भी रेलवे सर्व सुविधायुक्त स्टेशन की सुविधा देकर दोनों रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों का कम समय के लिए स्टॉपेज कर सकता है, जिससे उपनगरीय क्षेत्र सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलती, लेकिन रेलवे के इस आदेश से आमजन की उम्मीदें टूट गई हैं।


नगर निगम कंगाल, कर्मचारी को वेतन के लाले!

सुविधा देकर छीनने का नहीं जवाब
एनकेजे स्टेशन में सिंगरौली से जबलपुर के बीच प्रारंभ की गई इंटरसिटी एक्सप्रेस महत्वपूर्ण गाड़ी थी, जिसमें सैकड़ोंं लोग यहां से यात्रा प्रारंभ करते हैं। इंटरसिटी को कटनी साउथ स्टेशन से सीधे एनकेजे रवाना किया जाता था और साउथ स्टेशन दूर होने के कारण अधिकतर लोग एनकेजे से ही यात्रा प्रारंभ करते हैं। इसके अलावा कटनी-चोपन पैसेंजर, चिरमिरी पैसेंजर, इंदौर-बिलासपुर व शक्तिपुंज का भी एनकेजे में अस्थाई स्टापेज बनाया गया था। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यहां टिकटघर व रेल लेवल प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया था। यात्री स्टॉपेज की सुविधा भी दी गई लेकिन यह सुविधा छीनने को लेकर अफसरों के पास उचित जवाब नहीं है। अफसरों का दावा है कि एनकेजे हाल्ट से यात्री कम संख्या में सफर कर रहे थे और यात्री सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं थी, जिसके चलते यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि जब यात्री ही नहीं थे तो सुविधाएं क्यों उपलब्ध कराई गईं, इसको लेकर अफसरों के पास उचित जवाब नहीं है।

दिवाली और छठ त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन की सेवा, यात्रियों को राहत

इन ट्रेनों का नहीं स्टॉपेज
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम

12141/42 पाटलीपुत्र सुपरफास्ट
12293/94 प्रयागराज एसी दुरंतो एक्स.
22613/14 रामेश्वरम-अयोध्या सुपर.
12539/40 लखनऊ सुपरफास्ट
11055/56 गोदान एक्सप्रेस
11059/60 छपरा एक्सप्रेस
82355/56 मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट
03251/52 दानापुर-बैंगलूर सुपर. स्पेशल
06509/10 दानापुर क्लोन स्पेशल
09065/66 सूरत-छपरा स्पेशल

कटनी जंक्शन में यह हाल- टाटा करते निकल जाती है ये 20 ट्रेनें
कटनी रेलवे स्टेशन में भी देश के अलग-अलग कोने में जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज लंबे समय से नहीं मिल पाया है। ये ट्रेनें जंक्शन से होकर गुजर तो रही है लेकिन यात्री इनका स्टॉपेज न होने के कारण इनकी सुविधा से वंचित है। शहरवासी लंबे समय से इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे है।

इनका कहना
एनकेजे में यात्री सुविधाएं न होने व यात्रियों की कमी के चलते हाल्ट स्टेशन को बंद किया गया है। अब एनकेजे में ट्रेनें खड़ी नहीं होंगी। इससे कटनी, मुड़वारा व साउथ स्टेशन ट्रेनें समय पर पहुंचेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय कटनी में पहले से ही तीन स्टेशन उपलब्ध हैं।
मुधर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर