scriptRailway News: आज से कटनी में बदले जा रहे 26 ट्रेनों के इंजन, रेलवे को लाखों की शुरू हुई बचत | Railway News: Railways started saving lakhs of rupees | Patrika News

Railway News: आज से कटनी में बदले जा रहे 26 ट्रेनों के इंजन, रेलवे को लाखों की शुरू हुई बचत

locationकटनीPublished: Sep 14, 2019 12:30:06 pm

Submitted by:

balmeek pandey

शनिवार से कटनी स्टेशन में 24 और मुड़वारा स्टेशन में दो ट्रेनों के पॉवर बदले जा रहे हैं। रेलवे की इस पहल से प्रतिदिन न सिर्फ लाखों रुपये के डीजल की बचत होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। हालांकि यह काम छह माह पहले ही शुरू हो जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा समय पर काम न किए जाने के कारण यह स्थिति बनी है। कोबरा कंस्ट्रक्शन द्वारा समय पर कटनी से सतना तक इलेक्ट्रिफकेशन का काम नहीं किया गया।

train mughalsarai

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार

कटनी. शनिवार से कटनी स्टेशन में 24 और मुड़वारा स्टेशन में दो ट्रेनों के पॉवर बदले जा रहे हैं। (Indian Railways) रेलवे की इस पहल से प्रतिदिन न सिर्फ लाखों रुपये के डीजल की बचत होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। हालांकि यह काम छह माह पहले ही शुरू हो जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा समय पर काम न किए जाने के कारण यह स्थिति बनी है। (West Central Railway) कोबरा कंस्ट्रक्शन द्वारा समय पर कटनी से सतना तक इलेक्ट्रिफकेशन का काम नहीं किया गया। अब दूसरी कंपनी काम कर रही है, लेकिन अभी काम में प्रगति नहीं है। बहरहाल मानिकपुर से सतना तक ओएचइ लाइन का काम पूरा हो जाने से शनिवार से रेलवे द्वारा नया प्रयोग शुरू किया जाएगा। सतना से मानिकपुर तक 77 किलोमीटर तक प्रतिदिन 80 से 90 ट्रेनों में फुंकने वाले करोड़ों रुपये की डीजल की रेलवे को बचत शुरू हो गई है। बता दें कि यात्री ट्रेनों में 1 किलोमीटर में लगभग 6 लीटर डीजल की खपत होती है। 77 किलोमीटर के डीजल की बचत होगी। ऐसे में 462 लीटर एक ट्रेन में डीजल की बचत होगी। 1 दिन में 32104 लीटर का खर्च बंद हो जाएगा। डीजल इंजन कटनी से सतना तक जाएंगे, वहां से वापस दूसरी ट्रेनों को लेकर आएंगे। हालांकि पॉवर बदले जाने के कारण 20 से 25 मिनट ट्रेन पहले कटनी और फिर सतना में लेट होगी, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा।

 

Nagar Nigam: कटनी में सिटी बस संचालन को लेकर सामने आई बड़ी बेपरवाही नहीं तो अबतक दौड़ रहीं होतीं बसें

 

इन ट्रेनों के बदले जाएंगे इंजन
जानकारी के मुताबिक कटनी स्टेशन में ट्रेन क्रमांक 12791 शिकंदराबाद-दानापुर, 12449 पुणे-दानापुर, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राजेंद्र नगर पटना, 12322 मुंबई-हावड़ा, 11093 मुबई-बनारस, 02356 सीएसएमटी-पीएनबीइ, 12293 लोकमान्य तिलक-अलाहाबाद, 22913 बीडीटीएस-एसएचसी, 22971 बीडीटीएस-पीएनबीइ, 20903 बड़ोदरा-बनारस, 22967 अहमदाबाद-अलाहाबाद, 11071 लोकमान्यतिलक-बनारस, 22911 इंदौर हावड़ा सहित 12792, 12150, 13201, 12321, 11094, 82355, 12294, 22914, 22972, 20904, 22968 के पॉवर कटनी में बदले जाएंगे। इसके अलावा 11072 बनारस-मुबई व 22812 हावड़ा-इंदौर के पॉवर मुड़वारा स्टेशन में बदले जाएंगे।

इनका कहना है
शनिवार से कटनी में 26 ट्रेनों के इंजन बदले जाएंगे। यहां से सतना तक डीजल इंजन ट्रेनों को लेकर जाएंगे, फिर सतना से दूसरी ट्रेनों को लेकर आएंगे। ओएचइ काम पूरा होने तक यह प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलने लगेंगी।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो