18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे बोर्ड ने मांगी मालगाड़ी डिरेल की जांच रिपोर्ट, कटनी पहुंची पांच जोन के अफसर

report on goods train derailment

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 25, 2025

report on goods train derailment

report on goods train derailment

आरडीएसओ लखनऊ की टीम, ट्रैक और वैगन से शुरू हुई जांच, कटनी स्टेशन के आउटर पर सीमेंट लोड मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरने का मामला, दिनभर चली जांच

कटनी. कटनी रेलवे स्टेशन के जबलपुर आउटर पर मालगाड़ी डिरेल होने की घटना पर रेलवे बोर्ड ने संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है। बोर्ड के आदेश पर इस घटना की जांच करने के लिए देशभर से रेलवे के पांच जोन के आरडीएसओ (चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर) और आरडीएसओ लखनऊ (अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन) की टीम गुरुवार को कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम में शामिल दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने ए केबिन के पास स्थित घटनास्थल का जायजा लिया। यहां ट्रैक पर अफसर करीब दो घंटे तक जांच करते रहे। इसके बाद अफसरों की एक टीम एनकेजे पहुंची। यहां मालगाड़ी डिरेल होने के कारण ट्रेक से उतरी तीन बोगियों को क्षतिग्रस्त अवस्था में रखा गया है। टीम ने इन बोगियों की जांच भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि टीम शुक्रवार को भी यहां बोगियों का परीक्षण करेगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बोगियों का अंतिम बार मूल्यांकन कहा हुआ था। विदित हो कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ था वहां अंग्रेजों के जमाने की डायमंड क्रॉसिंग व कर्व लाइन है, जिसके कारण बवाल मचा हुआ है।

चलती ट्रेन में पेट्रीकार के वेंडरों ने मचाया आतंक, यात्रियों को घेरकर चलाया चाकू, दो महिला सहित तीन घायल

लोडिंग व वैगन में खामियां बताई थी वजह
सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद मंडल द्वारा कराई गई जांच में ट्रैक व वर्क को लेकर अफसरों ने क्लीनचिट दे दी है और अपनी जांच रिपोर्ट में वैगन में खामियां व सीमेंट लोडिंग के दौरान की गई लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार बताया गया। स्थानीय जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद बोर्ड ने नये सिरे से इसकी जांच शुरू कराई है, जिससे हडक़ंप मचा हुआ है।

महिला-बेटियों की सुरक्षा में घोर बेपरवाही: ना ‘तीसरी आंख’ का पहरा और ना ही पर्याप्त रोशनी

24 घंटे बंद था कटनी-मुड़वारा ट्रैक
जानकारी के अनुसार 10 फरवरी 2025 को सतना से बीना की ओर जा रही सीमेंट लोड मालगाड़ी कटनी स्टेशन से निकलते ही हादसे का शिकार हो गई थी। घटना में मालगाड़ी की तीन बोगिया ट्रैक से उतर गई थीं और करीब 100 मीटर ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान करीब 24 घंटे तक कटनी-मुड़वारा रेलखंड बंद था और बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था।

इनका कहना
मालगाड़ी डिरेल होने की घटना को लेकर जांच टीम कटनी पहुंची है। टीम में आरडीएसओ और आरडीएसओ लखनऊ के अधिकारी शामिल है। टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
रोहित सिंह, एरिया मैनेजर, एनकेजे