
लोहरवारा खदान के समीप नदी की धार रोककर बनाई सड़क, जेसीबी लगाकर हो रहा रेत खनन.
कटनी. बरही थानाक्षेत्र के छिंदहाई पिपरिया गांव में रेत माफिया के गुर्गों ने पहले खेत में पोकलेन मशीन घुसेड़ी और रोकने पर किसानों से ही मारपीट कर दी। रेत माफिया के गुर्गों की इन हरकतों के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ ही गुस्सा भी है। गुस्सा इस बात की कि आखिर पुलिस ऐसे मामलों में समय रहते त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
खेत मेंं पोकलेन मशीन घुसडऩे मामले में पीडि़त विजेंद्र तिवारी और अमर पांडेय ने बताया कि गेहूं के खेत में रेत माफिया के गुर्गे पोकलेन मशीन जबरिया घुसेड़ रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की गई। यह भी कहा कि प्रशासन में कोई भी पीडि़तों की मदद नहीं करेगा। घटना 12 दिसंबर की रात की है। इसकी शिकायत 12 दिसंबर को बरही थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
इधर इस पूरे मामले पर बरही थाना प्रभारी राजेश दुबे का कहना है कि पीडि़त विजेंद्र तिवारी और अमर पांडेय रिपोर्ट करने आए थे। उन्हे चोट लगी थी, हमने मुलाहिजा करवाने अस्पताल भेजा। डॉक्टर के नहीं होने के कारण शुक्रवार को भी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के कारण प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पीडि़तों ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान नहीं बताई।
Published on:
16 Dec 2019 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
